Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्किन पर नजर आएं 3 लक्षण, तो समझ जाएं फैटी हो गया है लिवर; भारी पड़ सकती है अनदेखी

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    लाइफस्टाइल में बदलाव और गलत खानपान के कारण आजकल कई लोग फैटी लिवर से परेशान हैं। यह रोग इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाता है और त्वचा पर सिलवटें खुजली और चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण दिखाता है। समय रहते इन लक्षणों को पहचानना जरूरी है क्योंकि अनदेखी करने पर लिवर फेलियर का खतरा बढ़ सकता है। फैटी लिवर के लक्षणों की पहचान कर बचाव करना आवश्यक है।

    Hero Image
    फैटी लिवर स्किन में दिखने वाले इन बदलावों को न करें अनदेखा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। फैटी लिवर एक ऐसी समस्या है, जिससे इन दिनों कई लोग परेशान है। मुख्य रूप से नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग (NAFLD) दुनिया भर में सबसे आम क्रोनिक लिवर डिजीज है। लोगों की बदलती लाइफस्टाइल और गलत खानपान इसका प्रमुख कारण है। मोटापे और इंसुलिन रेजिस्टेंस से जुड़ी यह कंडीशन बिना किसी स्पष्ट लक्षण के चुपचाप बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर इसके लक्षणों को पहचानने में देरी हो जाती है, जिससे कई बार बात हाथ से निकल जाती है। अगर समय रहते इसकी पहचान न की जाए, तो यह लिवर फेलियर का कारण भी बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि समय रहते इसके लक्षणों को पहचान लिया जाए। फैटी लिवर होने पर अक्सर स्किन में कुछ लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्किन पर नजर आने वाले फैटी लिवर के कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में-

    त्वचा और गर्दन की सिलवटें या लाइन्स आना

    फैटी लिवर डिजीज इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ा सकता है, जो शरीर में शुगर को प्रोसेस करने के तरीके को प्रभावित करता है। ब्लड स्ट्रीम में अतिरिक्त इंसुलिन एकेंथोसिस निग्रिकन्स नामक कंडीशन को ट्रिगर कर सकता है, जिससे स्किन में सिलवटें, खासतौर से गर्दन पर, गहरी और मोटी हो जाती हैं।

    स्किन में होने वाले ये बदलाव शुरुआत में काफी हल्के होते हैं, लेकिन समय के साथ यह ज्यादा साफ नजर आने लगते हैं। अगर आपका वजन ज्यादा है और आपको स्किन में ऐसे बदलाव नजर आ रहे हैं, तो इसे अनदेखा बिल्कुल भी न करें।

    त्वचा में खुलजी और जलन

    अगर आपको पिछले कुछ समय से त्वचा में जलन और खुजली हो रही है, तो इसे हल्के में न लें। यह फैटी लिवर का एक संभावित लक्षण है। मायो क्लिनिक के मुताबिक फैटी लिवर की वजह से ब्लड स्ट्रीम में बाइल सॉल्ट जमा हो जाता है, जिससे स्किन में यह समस्या होती है। स्किन में होने वाली ये समस्या आसानी से ठीक नहीं होती और कई बार इसके साथ कुछ अन्य लक्षण जैसे मुंह के आसपास चकत्ते पड़ना भी नजर आते हैं।

    चेहरे पर सूजन

    फैटी लिवर डिजीज के साफ लक्षणों में से एक चेहरे पर हल्की सूजन शामिल है। एडवांस लिवर डिजीज लिवर की प्रोटीन बनाने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जिससे शरीर में फ्यूइड रेगुलेशन प्रभावित होता है। इसकी वजह से चेहरा सामान्य से ज्यादा गोल या फूला हुआ दिखाई देता है। हालांकि अकेले सूजन ही एक निश्चित संकेत नहीं है, लेकिन जब यह अन्य लक्षणों के साथ नजर आए, तो लिवर हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- लिवर में जमी गंदगी को बाहर करेगा अदरक और पुदीने का पानी, रोज एक गिलास पीने से मिलेंगे गजब के फायदे

    यह भी पढ़ें- फैटी लिवर बढ़ा सकता है हार्ट फेलियर का खतरा, रिस्क कम करने के लिए रखें इन बातों का ध्यान