क्या है Chronic Fatigue Syndrome, जिससे जूझ रही हैं तनुश्री दत्ता? जानें इस बीमारी के लक्षण
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले 5 सालों से तनाव में हैं और Chronic Fatigue Syndrome से जूझ रहीं हैं। यह बीमारी क्या है इसके लक्षण और कारण क्या हैं इस बारे में कम ही लोग जानते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस तनु श्री दत्ता का वीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में तनुश्री दत्ता रोते हुए मदद की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने बताया कि 2018 से उनके परिवार वाले ही उन्हें परेशन कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पिछले 5 सालों से वो तनाव में है। वो Chronic Fatigue Syndrome बीमारी से जूझ रहीं हैं।
इस बीमारी का नाम सुनने के बाद लोगों में इसके बारे में जानने की इच्छा हो रही है। हर कोई इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानना चाहता है। तो आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको Chronic Fatigue Syndrome बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इसके लक्षणों और कारणों के बारे में भी जानेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से -
Chronic Fatigue Syndrome क्या है?
Chronic Fatigue Syndrome या मायाल्जिक एन्सेफेलोमायलाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करता है। ये थकान इतनी ज्यादा होती है कि इंसान अपना रोज का काम भी नहीं कर पाता या कभी-कभी बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है। ये थकान आराम करने या सोने से भी ठीक नहीं होती। कभी कभार तो शारीरिक या मानसिक मेहनत करने के बाद और बढ़ जाती है। इस बीमारी को मायाल्जिक एन्सेफेलोमायलाइटिस (ME) और सिस्टेमिक एग्जर्शन इनटॉलरेंस डिजीज (SEID) के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: हार्ट के लिए कौन-सा तेल है ज्यादा फायदेमंद, Coconut Oil या Olive Oil? यहां जानें सच
Chronic Fatigue Syndrome के लक्षण क्या हैं?
- ऐसी थकान जो 6 महीने या उससे ज्यादा समय तक रहे और आराम करने से ठीक न हो
- नींद न आना या बार-बार नींद टूटना
- सिरदर्द
- ज्वाइंट्स और मसल्स में दर्द
- सोचने, ध्यान देने, याद रखने और फोकस करने में परेशानी होना
- आंखों से धुंधला दिखाई देना
- रात को पसीना आना या ठंड लगना
- गर्दन या बगल में सूजी हुई लिम्फ नोड्स
- पेट में गैस, कब्ज या दस्त जैसी समस्याएं होना
- मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और चिंता
- हाथ-पैर या चेहरे में झुनझुनाहट या सुन्नपन
- चक्कर आना
- कमजोरी या बेहोशी जैसा लगना
CFS के कारण क्या हैं?
अभी तक CFS का कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चला है, लेकिन कुछ बातें इस बीमारी से जुड़ी हो सकती हैं। जैसे बहुत ज्यादा तनाव, इम्यून सिस्टम में बदलाव, लो ब्लड प्रेशर इस बीमारी के कारण हो सकते हैं।
CFS के रिस्क फैक्टर क्या हैं?
- महिलाओं में ये बीमारी ज्यादा पाई जाती है
- 40 से 60 साल की उम्र के लोगों में इसका ज्यादा खतरा रहता है
- ये बीमारी जेनेटिक हो सकती है
इलाज क्या है?
CFS का कोई पक्का इलाज नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को दवाओं, अच्छी नींद की आदतों और सही लाइफस्टाइल अपनाकर कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको लंबे समय से बिना वजह थकान, नींद की परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से मिल लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किसने की थी आईवीएफ की खोज? यहां जानें हर जरूरी बातें
Source-
- https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17720-myalgic-encephalomyelitis-chronic-fatigue-syndrome-me-cfs
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।