Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga for Heart: हार्ट फेलियर से बचा सकता है योग, जानें कौन से आसन बनाते हैं दिल को सेहतमंद

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 03:51 PM (IST)

    योग सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है इसके बारे में तो हम जानते ही हैं लेकिन एक स्टडी के अनुसार योग हार्ट फेलियर से बचाव के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। हार्ट फेलियर एक गंभीर समस्या है जिससे बचने के लिए दिल का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। जानिए ऐसे कौन से योगासन हैं जो आपके दिल के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

    Hero Image
    इन योगासनों से रख सकते हैं दिल का बेहतर ख्याल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yoga for Heart:  हार्ट फेलियर और कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए,आप समझ ही रहे होंगे कि दिल का ख्याल रखना कितना जरूरी है। इसमें आपकी लाइफस्टाइल की बहुत अहम भूमिका होती है। एक्सरसाइज नहीं करना, मोटापा, खाने की खराब आदतें आदि इन सभी का दिल की सेहत पर बेहद गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि हम अच्छी लाइफस्टाइल अपनाएं। हाल ही में हुई आईसीएमआर (ICMR) की एक शोध के अनुसार हार्ट फेलियर से बचाव में योग थैरेपी काफी फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन से योगासन दिल के लिए फायदेमंद होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:  दिल को बनाना चाहते हैं सेहतमंद, तो करें इन फूड आइटम्स को डाइट में शामिल

    ताड़ासन (The Mountain Pose)

    इस आसन को करने के लिए दोनों पैरों को जोड़ कर सीधे खड़े हो जाएं।

    इसके बाद अपने हाथों को जोड़कर धीरे-धीरे सांस अंदर लेते हुए हाथ को ऊपर की ओर खींचें।

    10-15 सेकेंड के बाद धीरे-धीरे हाथ नीचे लाएं और रिलेक्स हो जाएं।

    वृक्षासन (The Tree Pose)

    अपने दोनों पैरों पर सीधे खड़े हो जाएं।

    धीरे-धीरे अपने एक पैर को दूसरे पैर की जांघ पर अंदर की तरफ रखें।

    इसके बाद अपने हाथों को जोड़कर धीरे-धीरे सांस लेते हुए ऊपर की तरफ लेकर जाएं।

    15-20 सेकेंड के बाद सांस छोड़ते हुए अपने हाथों को नीचे ले आएं और दोनों पैरों पर खडे़ हो जाएं।

    यही स्टेप अपने दूसरे पैर के साथ भी दोहराएं।

    पादांगुष्ठासन (The Big Toe Pose)

    अपने दोनों पैरों को जोड़कर खड़े हो जाएं और अपने हाथों को कमर पर रख लें।

    अब लंबी सांस लें।

    धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए आगे की तरफ झुकें और अपने हाथों से अपने पैरों के अंगूठे छूने की कोशिश करें।

    कुछ सेकेंड बाद रिलेक्स होकर सीधे खड़े हो जाएं।

    सेतुबंधासन ( The Bridge Pose)

    जमीन पर सीधे लेट जाएं।

    अपने दोनों हाथों की हथेलियों को पैरों की तरफ कर अपने सिर के बगल में रखें।

    अब अपने पैरों और हाथों पर जोर देते हुए अपने हिप ऊपर की तरफ उठाएं।

    10-15 सेकेंड के बाद रिलैक्स हो जाएं।

    भुजंगासन (The Cobra Pose)

    अपने पेट के बल जमीन पर लेट जाएं।

    अपने पैरों को सीधा रख अपनी हथेलियों को अपने बगल में रखें।

    अपनी हथेली पर वजन डालकर अपनी छाती को उठाएं।

    कुछ सेकेंड के बाद रिलैक्स हो जाएं।

    यह भी पढ़ें: दिल की बीमारियों से बच्चों को रखना चाहते हैं दूर, तो हेल्दी हार्ट के लिए अपनाएं ये टिप्स

    पश्चिमोतानासन (The Seated Forward Bend)

    अपने पैरों को सीधाकर दोनों पैरों को जोड़कर बैठें।

    अपने हाथ उठाकर धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें।

    अपने पेट को अपनी जांघों से छूने की कोशिश करें।

    15-20 सेकेंड के बाद रिलैक्स हो जाएं।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik