Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Kidney Cancer Day 2025: कहीं आपकी लाइफस्टाइल ही तो नहीं किडनी कैंसर की वजह? जानिए बड़े कारण

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:21 AM (IST)

    World Kidney Cancer Day 2025 किडनी हमारे शरीर का जरूरी अंग होता है जो विषैले तत्वों को बाहर निकालता है। किडनी में गड़बड़ी होने पर कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जैसे किडनी कैंसर। हर साल 19 जून को World Kidney Cancer Day मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है।

    Hero Image
    हर साल जून के तीसरे गुरुवार को World Kidney Cancer Day मनाया जाता है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। किडनी हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है। ये हमारे शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है। अगर थोड़ी बहुत भी गड़बड़ी किडनी में हो जाए तो पूरा फंक्शन बिगड़ जाता है। इस कारण कई गंभीर बीमारियाें के होने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार लोगों की किडनी डैमेज हो जाती है। वहीं कुछ लोगों को किडनी कैंसर (Kidney Cancer) जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक गंभीर बीमारी है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो मरीज की मौत तक हो जाती है। इसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल जून के तीसरे गुरुवार को World Kidney Cancer Day 2025 मनाया जाता है। इस बार ये दिन आज यानी कि 19 जून को मनाया जा रहा है। आज इस मौके पर हम आपको इस बीमारी का कारण और लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से -

    क्या है किडनी कैंसर? (Kidney Cancer)

    क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, किडनी कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा तब बढ़ जाता है जब किडनी के सेल्स बदलने लगते हैं। या फिर अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे ये सेल्स एक ट्यूमर बन जाते हैं। अगर ये ट्यूमर कैंसर वाला (मैलिग्नेंट) हो, तो ये शरीर के दूसरे हिस्सों और जरूरी अंगों तक भी फैल सकता है। जब कैंसर एक जगह से दूसरे हिस्से में फैलता है, तो इसे मेटास्टेसिस कहा जाता है। ऐसा होने पर मरीज को कमर के पास भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता है। वहीं यूरिन से खून आने, High Blood Pressure जैसी समस्याएं भी होती हैं। अगर ये बीमारी होती भी है तो मरीज का सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से इलाज किया जाता है।

    किन्हें होता है सबसे ज्यादा खतरा?

    Kidney Cancer का खतरा सबसे ज्यादा 65 से 74 साल की उम्र वालों को होता है। वहीं ये बीमारी महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में तीन गुना ज्यादा देखने को मिलती है। किडनी कैंसर का खतरा आमतौर पर ब्लैक और नेटिव अमेरिकन लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है। अमेरिका में कुल कैंसर के मामलों पर नजर डालें तो लगभग 3.7% केस किडनी कैंसर के होते हैं। यहां हर साल 62,000 से ज्यादा लोगों को किडनी कैंसर होता है।

    क्या है किडनी कैंसर का कारण?

    • अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो किडनी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
    • अगर आप माेटापे से परेशान हैं तो किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
    • हाइपरटेंशन से जूझ रहे लोगों में किडनी कैंसर का बढ़ जाता है।
    • परिवार में किडनी कैंसर का इतिहास रहा है, तो भी इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।
    • अगर किसी महिला का Reproductive Organs के कैंसर के लिए रेडिएशन से इलाज हुआ हो, तो उन्हें भी खतरा हो सकता है।
    • लंबे समय तक डायलिसिस चलना भी खतरनाक हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: रात में नजर आने वाले 5 लक्षण चीख-चीखकर बताते हैं खराब हो गई है क‍िडनी, तुरंत भागे डॉक्‍टर के पास

    क्या हैं इसके लक्षण?

    • यूरिन से खून आना
    • कमर या किडनी वाले हिस्से में गांठ या सूजन
    • पीठ या बाजू के पास दर्द
    • थकान बने रहना
    • भूख न लगना
    • अचानक वजन कम होना
    • हल्का बुखार रहना
    • हड्डियों में दर्द
    • हाई ब्लड प्रेशर
    • एनीमिया

    कैसे करें बचाव?

    • लाइफस्टाइल में बदलाव करें।
    • हेल्दी डाइट लें।
    • स्मोक न करें।
    • वजन मेंटेन रखें।
    • फिजिकली एक्टिव रहें।

    य‍ह भी पढ़ें: हर सिरदर्द साधारण नहीं होता, डॉक्टर ने बताए क्या हैं Brain Tumor के खतरनाक संकेत

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/9409-kidney-cancer-overview