Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबा जीना है तो दिल का ख्याल रखना जरूरी, इसलिए बेहतर Heart Health के लिए रोजाना करें ये 6 योगासन

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 05:04 PM (IST)

    हेल्दी रहने के लिए सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। साथ ही शरीर के विभिन्न अंगों को दुरुस्त रखा भी जरूरी है। दिल हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है जो कई महत्वपूर्ण काम करता है। इसलिए हेल्दी रहने के लिए दिल को हेल्दी रखना चाहिए। ऐसे में आप कुछ योगासन (Yoga For Heart Health) अपनी रूटीन में शामिल कर सकते हैं जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर हो सके।

    Hero Image
    हेल्दी हार्ट के लिए करें ये योगासन (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिल हमारे शरीर का सबसे अहम अंग होता है, जो पूरे शरीर में खून पहुंचाने में मदद करता है। इसके अलावा हार्ट कई सारे जरूरी काम करता है और इसलिए अपने दिल का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इन दिनों दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हेल्दी डाइट के साथ-साथ दिल को दुरुस्त (Yoga For Heart Health) रखने के लिए फिजिकली एक्टिव रहना भी बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए आप कुछ योगासनों की मदद से खुद को फिजिकली एक्टिव और अपने दिल को हेल्दी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही आसान योगासनों (Heart Friendly Yoga Poses) के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं।

    ताड़ासन

    (Picture Credit- Freepik)

    अपने दिल को हेल्दी (Cardiovascular Health Yoga) बनाने के लिए आप ताड़ासन कर सकते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और डीप ब्रीदिंग को बढ़ावा देता है, जिससे हार्ट बीट और ऑक्सीजन का फ्लो कंट्रोल करने, तनाव को कम करने और पूरे हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करता है। साथ ही यह पोश्चर सही करने में भी मददगार है।

    यह भी पढ़ें-  Concentration बढ़ाने के लिए सुबह उठकर करें 4 Breathing Exercises, स्ट्रेस और एंग्जायटी भी होंगी दूर

    अधोमुख श्वानासन

    (Picture Credit- Freepik)

    अधोमुख श्वानासन ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, रीढ़ और हैमस्ट्रिंग को फैलाता है और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है। इस आसन को करने से शरीर के लचीलेपन में सुधार आता है, जिससे दिल पर दबाव कम होता है और दिल हेल्दी बनता है।

    त्रिकोणासन

    यह साइड-स्ट्रेचिंग आसन ब्लड फ्लो को बढ़ाकर, स्टीफनेस को कम करता है और छाती को खोलता है, जिससे हार्ट फंक्शनिंग में सुधार होता है। इससे दिल मजबूत होता है और पूरे लचीलेपन को बढ़ावा मिलता है।

    भुजंगासन

    (Picture Credit- Freepik)

    भुजंगासन, जिसे कोबरा आसन भी कहते हैं, दिल को हेल्दी बनाने वाला एक जरूरी आसन है। यह आसन दिल को खोलता है और हार्ट फंक्शनिंग को बेहतर करता है, जिससे बेहतर सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है। साथ ही यह पीठ की मांसपेशियों को भी मजबूत करता है, फेफड़ों की क्षमता में सुधार करता है और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करता है।

    उष्ट्रासन

    उष्ट्रासन यानी कैमल पोज छाती को चौड़ा करता है, फेफड़ों की फंक्शनिंग में सुधार करता है और तनाव को भी कम करता है। इसे रोजाना करने से ब्ल फ्लो बेहतर होता है और दिल की सेहत को बढ़ावा मिलता है।

    पश्चिमोत्तानासन

    (Picture Credit- Freepik)

    एक बेहतरीन स्ट्रेस से छुटकारा दिलाने वाला आसन है, जो नर्वस सिस्टम को शांत करता है, हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है और सर्कुलेशव को बढ़ाता है, जिससे यह हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद हो जाता है।

    यह भी पढ़ें-  बैठ-बैठे बिगड़ने लगा है बॉडी पोश्चर, तो करें 5 योगासन; पीठ और गर्दन दर्द से भी मिलेगी राहत