Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर इन 5 लक्षणों से चिल्ला-चिल्लाकर देता है Liver Damage का संकेत, परेशानी बढ़ने से पहले कर लें पहचान

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:38 PM (IST)

    हमारी रोजमर्रा की खराब आदतें और अनहेल्दी खान-पान हमारे लिवर को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाने लगता है। इसलिए अगर आपके पेट में दर्द या स्किन में खुजली होती रहती है तो ये लिवर डैमेज होने का संकेत (Liver Damage Warning Signs) हो सकते हैं। जी हां लिवर डैमेज होने पर हमारा शरीर में कुछ खास संकेत देता है जिन्हें पहचानकर हम जल्दी से जल्दी अपना इलाज करवा सकते हैं।

    Hero Image
    Liver Damage Signs: इन संकेतों से तुरंत पहचान जाएं कि लिवर हो रहा है खराब (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के कारण हमारे लिवर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स खाना, स्मोक करना, शराब पीना, देर रात तक जागना, जैसी कई वजहों (Liver Damage Causes) से लिवर धीरे-धीरे डैमेज होने लगता है, जिसका हमें वक्त पर पता नहीं चल पाता है। लेकिन बॉडी इसका संकेत (Liver Damage Warning Signs) शुरुआत से ही देने लग जाती है, जिन्हें ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं। समय रहते इन लक्षणों (Liver Damage Symptoms) को पहचानकर सही इलाज करवाया जा सकता है, जिससे गंभीर समस्याओं से बचाव हो सकता है। आइए जानें लिवर डैमेज होने पर शरीर क्या संकेत देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिवर डैमेज होने पर क्या संकेत नजर आते हैं?

    पीलिया (Jaundice)

    पीलिया लिवर डैमेज का सबसे आम लक्षण है। इसमें त्वचा, आंखों का सफेद भाग और नाखून पीले पड़ने लगते हैं। ऐसा तब होता है जब लिवर बिलीरुबिन (पीले रंग का एक पिगमेंट) को ठीक से प्रोसेस नहीं कर पाता। इसके कारण शरीर पीला नजर आने लगता है। शुरुआत में आंखों में हल्का पीलापन नजर आता है, जो इलाज न होने पर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है।

    यह भी पढ़ें: आप भी खूब खा रहे हैं ये 3 चीजें, तो हो जाएंगे Fatty Liver का शिकार, आज ही कर दें डाइट से बाहर

    पेट में सूजन और दर्द (Abdominal Swelling and Pain)

    लिवर डैमेज होने पर पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है। साथ ही, पेट में सूजन भी हो सकती है, जिसमें पेट फूल जाता है। लिवर पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से पर होता है, जिसके साथ किसी भी तरह की समस्या होने पर पेट में दर्द या सूजन होने लगती है।

    थकान और कमजोरी (Fatigue and Weakness)

    लिवर के खराब होने पर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है। एनर्जी की कमी और बिना किसी मेहनत के ही सुस्ती आना लिवर समस्याओं का संकेत हो सकता है।

    स्किन पर खुजली और चकत्ते (Itchy Skin and Rashes)

    जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तो पित्त खून में जमा हो जाते हैं, जिससे त्वचा में खुजली होने लगती है। कई बार त्वचा पर रैशेज या मकड़ी के जाले जैसे निशान (Spider Angiomas) भी दिखाई देते हैं।

    पाचन संबंधी समस्याएं (Digestive Issues)

    लिवर डैमेज होने पर पाचन तंत्र प्रभावित होता है। मतली, उल्टी, भूख न लगना, वजन कम होना और बार-बार दस्त या कब्ज की शिकायत हो सकती है। कुछ मामलों में मल में खून भी आ सकता है। ये लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: लिवर और किडनी में जमा गंदगी साफ करेंगे ये 5 ड्रिंक्स, रोज पीने से शरीर की सूजन भी होगी कम

    Source: 

    Cleveland Clinic: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17179-liver-disease#symptoms-and-causes