अमेरिका में बिक रहा सबसे बड़ा पॉपकॉर्न कंटेनर, कीमत और साइज जानकर उड़ जाएंगे होश!
फिल्म देखने का मजा पॉपकॉर्न के बिना कई लोगों को अधूरा-सा लगता है लेकिन अगर पॉपकॉर्न का कंटेनर ही इतना खास हो जाए कि आप उसे एक कलेक्शन पीस की तरह संभाल कर रखें तो? दरअसल अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ऐसा ही एक अनोखा पॉपकॉर्न कंटेनर लॉन्च हुआ है जिसने दुनिया का ध्यान खींच लिया है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सोचिए, आप सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाएं और हाथ में जो पॉपकॉर्न हो, उसका कंटेनर इतना बड़ा हो कि वो आपकी आधी सीट घेर ले? दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लॉन्च हुआ है दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अनोखा पॉपकॉर्न कंटेनर। यह सिर्फ खाने का बर्तन नहीं, बल्कि एक ऐसा मूवी मर्चेंडाइज है जिसे देखकर हर मार्वल फैंस की आंखें चमक उठी हैं।
गैलेक्टस के रूप में विशाल कंटेनर
मार्वल कॉमिक्स के मशहूर विलेन गैलेक्टस से प्रेरित यह कंटेनर न सिर्फ डिजाइन में शानदार है, बल्कि साइज में भी हैरान कर देने वाला है। करीब 17.5 इंच ऊंचा और 20 इंच चौड़ा यह कंटेनर एक बार में लगभग 10 लीटर पॉपकॉर्न रख सकता है। इस अनोखे डिजाइन और बड़े साइज के कारण इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में “सबसे बड़े मूवी स्नैक कंटेनर” का खिताब भी मिल चुका है।
यह भी पढ़ें- घर पर प्लान कर रहे हैं Movie Date, तो 4 फ्लेवर के पॉपकॉर्न रहेंगे बेस्ट; खुशनुमा हाे जाएगा माहौल
कीमत और लॉन्च इवेंट
टीसीएल चाइनीज थिएटर में लॉन्च किए गए इस कंटेनर की कीमत करीब 6,700 रुपये रखी गई है। लॉन्च के दौरान इसे देखने और खरीदने के लिए फैंस की लंबी कतारें लगीं। क्योंकि यह लिमिटेड एडिशन है, इसलिए कलेक्शन के शौकीन इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं।
क्यों है ये खास?
इसकी मेटैलिक फिनिश और नीली एलईडी लाइट वाली आंखें इसे बेहद आकर्षक बनाती हैं। इसे खासतौर पर फिल्म Fantastic Four: First Step के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। थिएटर की गाइड लेसी नोएल के मुताबिक, लोग इसे सिर्फ पॉपकॉर्न रखने के लिए ही नहीं, बल्कि एक यादगार मूवी मर्चेंडाइज के तौर पर भी खरीद रहे हैं।
दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों तक खींचने की कोशिश
आजकल जब लोग OTT पर ज्यादा फिल्में देखने लगे हैं, थिएटर और फिल्म स्टूडियो ऐसे अनोखे और इंटरैक्टिव आइडियाज के जरिए दर्शकों को बड़े पर्दे पर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पॉपकॉर्न कंटेनर उसी रणनीति का एक शानदार उदाहरण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।