इन 3 आदतों की वजह जेब में नहीं बचता एक भी पैसा, सेविंग करने के लिए आज से ही कर लें इनमें सुधार
कमर तोड़ महंगाई में पैसे सेव करना बेहद मुश्किल काम लगता है। हालांकि यह आपकी फाइनेंशियल सेक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महंगाई के अलावा आपकी खुद की कुछ आदतें (Bad Financial Habits) भी आपको पैसे बचाने से रोकती हैं। इन आदतों में सुधार करके आप आसानी से पैसे सेव कर सकते हैं और अपने फाइनेंशियल गोल्स को पूरा कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई में पैसे बचाना बेहद जरूरी, लेकिन मुश्किल काम है। सेविंग्स हमें किसी इमरजेंसी स्थिति में मदद कर सकते हैं, लेकिन रोजमर्रा के बढ़ते खर्चों के बीच पैसे सेव करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है। हालांकि, कई बार हमारी कुछ आदतों (Bad Financial Habits) की वजह से भी हम पैसे नहीं बचा पाते हैं।
ये आदतें हमारे फाइनेंशियल गोल्स पर बुरा प्रभाव डालती हैं और पैसे सेव करना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से हम आर्थिक रूप से कमजोर हो सकते हैं। इसलिए हम ऐसी तीन आदतों (Money Saving Habits) के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वजह से आप पैसे सेव नहीं कर पाते। आइए जानें इनके बारे में (How to save money)।
बिना सोचे-समझे खर्च करना
अक्सर लोग बजट या प्लान बनाए बिना खर्च करते हैं। यह आदत उन्हें पैसे बचाने से रोकती है। जब हम बजट बनाए बिना खर्च करते हैं, तो हमारे पास यह जानकारी नहीं होती कि हम कितना खर्च कर चुके हैं और कितना बचाना है।
इससे हमारी सैलेरी का एक बड़ा हिस्सा गैर-जरूरी चीजों पर खर्च हो जाता है। जैसे- बिना सोचे-समझे ऑनलाइन शॉपिंग करना, बार-बार बाहर खाना खाना या फालतू की चीजें खरीदना। ये सभी खर्चे छोटे-छोटे होते हैं, लेकिन समय के साथ ये बड़ी रकम में बदल जाते हैं। इसलिए खर्च करने से पहले प्लान बनाना और बजट तैयार करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: सैलरी कम है बचत नहीं कर सकते, ऐसा सोचते हैं तो गलत हैं आप
बचत को प्रायोरिटी न देना
कई लोगों की आदत होती है कि वे पहले खर्च करते हैं और बचत को सबसे लास्ट में रखते हैं। यह आदत उन्हें पैसे बचाने से रोकती है। जब हम पहले खर्च करते हैं, तो अक्सर हमारे पास बचत के लिए कुछ नहीं बचता। इसलिए, बचत को प्रायोरिटी देना जरूरी है।
एक अच्छा तरीका यह है कि आप अपनी सैलेरी का एक फिक्स अमाउंट हिस्सा सीधे बचत के लिए अलग कर दें। इसे "पे-योरसेल्फ फर्स्ट" का प्रिंसिपल कहा जाता है। इस तरह आप खर्च करने से पहले ही सेव कर लेते हैं और अपने फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करने में सफल होते हैं।
कर्ज का बोझ
कर्ज लेना और उसे चुकाने में लगातार फंसे रहना भी पैसे बचाने में बाधा डालता है। कई लोग क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या बिना सोचे-समझे लोन ले लेते हैं। इससे उन पर ब्याज का बोझ बढ़ता जाता है और वे अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने में लगा देते हैं।
कर्ज से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने खर्चों को कंट्रोल करें और केवल जरूरी चीजों पर ही खर्च करें। साथ ही, बिना सोचे-समझे किसी से भी पैसे उधार न लें। अगर आपने पहले से लोन या कर्ज ले रखा है, तो उसे चुकाने के लिए प्लान बनाएं और उसे जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करें। इससे आप पैसे आसानी से सेव कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।