मुरझाते Indoor Plants में नई जान फूंक देगा चावल का पानी, ऐसे करें यूज; चंद दिनों में दिखेगा कमाल
क्या आपके घर के कोने में रखा वो खूबसूरत इंडोर प्लांट जिसे आपने इतने प्यार से लगाया था अब अपनी चमक खो रहा है? क्या उसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं और डालियां बेजान-सी दिख रही हैं? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बताएंगे कि कैसे चावल के पानी का इस्तेमाल इसे वापस हरा-भरा बना सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके घर के इंडोर प्लांट्स मुरझा रहे हैं, उनकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं या उनमें वो रौनक नहीं दिख रही जो पहले थी? अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने प्यारे पौधों की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ते, फिर भी वे बीमार से लगने लगते हैं।
ऐसे में, घबराइए नहीं! आपकी रसोई में ही एक ऐसा चमत्कारी नुस्खा छिपा है जो मुरझाते पौधों में नई जान फूंक देगा और उन्हें फिर से हरा-भरा और घना बना देगा। हम बात कर रहे हैं चावल के पानी की (Rice Water For Indoor Plants)!
जी हां, वही चावल का पानी जिसे हम अक्सर धोकर फेंक देते हैं, असल में आपके इंडोर प्लांट्स के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। यह पोषक तत्वों का एक खजाना है जो पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है।
चावल का पानी तैयार करें
यह सबसे आसान तरीका है। जब भी आप चावल बनाने के लिए धोएं, तो पहले पानी को एक बर्तन में इकट्ठा कर लें। ध्यान रहे कि चावल को धोते समय उस पानी में कोई साबुन या डिटर्जेंट न मिला हो। यही पानी आपके पौधों के लिए एकदम परफेक्ट है।
इसके अलावा, आप एक कप चावल को 2-3 कप पानी में 20-30 मिनट के लिए भिगो सकते हैं। फिर इस पानी को छानकर अलग कर लें। यह थोड़ा गाढ़ा होगा और पोषक तत्वों से भरपूर होगा।
यह भी पढ़ें- कीड़े खराब कर रहे हैं तुलसी का पौधा? मानसून में यूज करें ये लिक्विड फर्टिलाइजर, सालभर रहेगा हरा-भरा
चावल के पानी का ऐसे करें यूज
आप चावल के पानी को बिना पतला किए सीधे पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं। खासकर जब पौधे मुरझाए हुए दिखें या उनमें पोषण की कमी लगे। इसके अलावा, एक स्प्रे बोतल में चावल का पानी भर लें और पत्तियों पर सीधे छिड़काव कर सकते हैं।
अगर आपका चावल का पानी बहुत गाढ़ा है, तो आप इसे नॉर्मल पानी के साथ 1:1 के अनुपात में मिला सकते हैं।
कब और कितनी मात्रा में करें यूज?
- आप हर 15 दिन या महीने में एक बार अपने इंडोर प्लांट्स को चावल का पानी दे सकते हैं।
- अगर आपका पौधा बहुत ज्यादा मुरझाया हुआ है, तो आप इसे हफ्ते में एक बार भी दे सकते हैं, जब तक कि आपको सुधार न दिखे।
- छोटे पौधों के लिए लगभग आधा कप और बड़े पौधों के लिए एक कप चावल का पानी पर्याप्त है। ध्यान रखें कि मिट्टी को पूरी तरह से गीला न करें, बस उसे नम रखें।
इन बातों का रखें ख्याल
- हमेशा ताजा चावल का पानी ही इस्तेमाल करें। पुराना या बदबूदार पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है।
- पानी डालते समय मिट्टी में डालें, पत्तियों पर ज्यादा देर तक जमा न रहने दें, खासकर अगर आप सीधे पानी डाल रहे हैं।
- आपको तुरंत जादू नहीं दिखेगा। कुछ दिनों या हफ्तों में आपको अपने पौधों में फर्क नजर आने लगेगा। पत्तियां हरी-भरी हो जाएंगी और पौधा फिर से खिल उठेगा।
यह भी पढ़ें- जल्दी-जल्दी नहीं बढ़ रहा कढ़ी पत्ते का पौधा, तो उसमें मिलाएं ये नेचुरल फर्टिलाइजर, हो जाएगा हरा-भरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।