Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day 2025: टीचर्स से ही सीखने को मिलते हैं जिंदगी के 5 अनमोल सबक

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:37 PM (IST)

    हर साल 5 सितंबर को मनाया जाने वाला Teachers Day इन्हीं मार्गदर्शकों को समर्पित है। इस दिन हम उन शिक्षकों को याद करते हैं जिन्होंने हमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया बल्कि जिंदगी के वो सबक सिखाए जो हमें एक बेहतर इंसान बनाते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सबक जो हमें हमारे शिक्षकों से मिलते हैं और जो ताउम्र हमारे काम आते हैं।

    Hero Image
    Teachers Day 2025: सिर्फ शिक्षक ही सिखा पाते हैं जिंदगी के 5 अनमोल सबक (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Teachers Day 2025: शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन उन टीचर्स को समर्पित है जो हमारी लाइफ को शेप देने में बड़ा रोल प्ले करते हैं। जी हां, शिक्षक हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जिंदगी के कई अनमोल सबक भी सिखा जाते हैं, जिनसे हम एक बेहतर इंसान के रूप में उभरकर सामने आते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सबक (Life Lessons Taught by Teachers), जो हमें हमारे टीचर्स के जरिए ही हासिल होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुशासन का महत्व

    शिक्षक हमें सबसे पहले अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं। स्कूल में समय पर पहुंचना, होमवर्क पूरा करना और नियमों का पालन करना, ये सब हमें बचपन में सिखाया जाता है। यही अनुशासन हमें बाद में जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने में मदद करता है। चाहे नौकरी हो या कोई और काम, बिना अनुशासन के सफलता पाना मुश्किल है।

    हार मान लेना कोई विकल्प नहीं

    जब हम कोई मुश्किल सवाल हल नहीं कर पाते, तो शिक्षक हमें यह नहीं कहते कि छोड़ दो। वे हमें बार-बार कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वे सिखाते हैं कि हार मान लेना कोई विकल्प नहीं है। यही सीख हमें जीवन की मुश्किलों से लड़ना सिखाती है और हमें मजबूत बनाती है।

    सबकी इज्जत करना

    स्कूल में हम अलग-अलग पृष्ठभूमि के बच्चों से मिलते हैं। हमारे शिक्षक हमें सिखाते हैं कि हर किसी का सम्मान करना कितना जरूरी है, चाहे वह अमीर हो या गरीब या किसी भी जाति या धर्म का हो। यह सीख हमें समाज में मिलजुलकर रहना सिखाती है और हमारे अंदर इंसानियत पैदा करती है।

    ईमानदारी की अहमियत

    परीक्षा में नकल करने से रोकना, दूसरों की चीजें चुराने से मना करना और हमेशा सच बोलने पर जोर देना- ये सब हमारे शिक्षक हमें बचपन से ही सिखाते हैं। वे हमें बताते हैं कि ईमानदारी ही सबसे अच्छी नीति है। यह सीख हमें जीवन भर सही रास्ता चुनने में मदद करती है और हमारा चरित्र बनाती है।

    लगातार सीखते रहने की आदत

    एक अच्छा शिक्षक हमेशा खुद भी कुछ न कुछ सीखता रहता है। वे हमें भी यह सिखाते हैं कि जीवन भर सीखते रहना बहुत जरूरी है। डिग्री मिलने के बाद भी हमें नई चीजें सीखते रहना चाहिए, ताकि हम समय के साथ चल सकें और खुद को बेहतर बना सकें। यह आदत हमें कभी रुकने नहीं देती।

    यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025 पर फैशनेबल दिखने के लिए जरूर जान लें ये 5 साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

    यह भी पढ़ें- Teachers Day 2025: टीचर्स डे पर 500 शब्दों का निबंध यहां से करें तैयार

    comedy show banner