Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श‍िमला-मसूरी को भूल जाइए, स्‍वर्ग से भी ज्‍यादा खूबसूरत है ये ह‍िल स्‍टेशन; मार्च में कर लें घूमने की प्‍लानि‍ंग

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:49 PM (IST)

    Wayanad Hill Station आप मार्च में कहीं घूमने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो भारत में आपको कई ऐसे ह‍िल स्‍टेशन म‍िल जाएंगे जो आपके तन-मन काे सुकून दे सकते हैं। ज्‍यादातर लोगों को ह‍िमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड जाना पसंद होता है। कई तो लेह-लद्दाख का भी रुख करते हैं। लेक‍िन इन सबसे हटकर आपको कहीं जाना है तो आपको इस खबर में एक शानदार ऑप्‍शन म‍िल सकता है।

    Hero Image
    मार्च में घूमने के ल‍िए बेस्‍ट है ये ह‍िल स्‍टेशन।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। पहाड़ों की बात होती है तो सबसे पहले उत्तराखंड और ह‍िमाचल प्रदेश का नाम ही जुबां पर आता है। लोग छुट्ट‍ियों में नैनीताल, मसूरी, श‍िमला घूमने की प्‍लानि‍ंग करते हैं। अगर इन सबसे हट कर बात की जाए तो केरल में मौजूद वायनाड एक खूबसूरत ऑप्‍शन हो सकता है। दरअसल वायनाड साउथ इंड‍िया (beautiful hill stations in India) की एक सबसे खूबसूरत जगह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी घाट के पहाड़ों के बीच बसा वायनाड एक पॉपुलर हिल स्टेशन (Wayanad Hill Station) है। ये जगह अपनी खूबसूरती, मसालों के बागान, जंगलों और वाइल्ड लाइफ के लिए जाना जाता है। वायनाड (Wayanad Travel guide) जाने का सबसे अच्‍छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का होता है। अगर आप मार्च में घूमने जाना चाहते हैं तो तुरंत बैग पैक करें और सैर पर नि‍कल जाएं।

    मार्च का मौसम न तो ज्यादा ठंडा होता है और न ही ज्यादा गर्म। ये जगह फैमिली या पार्टनर के साथ वक्त गुजारने के लिए बेस्ट है। आइए जानते हैं क‍ि वायनाड में आप कहां घूमने जा सकते हैं।

    प्राकृतिक सुंदरता मोह लेगी मन

    वायनाड में खूबसूरत वादियां, झरने, झील और जंगल के साथ ही कई ऐसी जगहें हैं जहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेगी। यहां आपको हरे-भरे जंगल भी देखने को म‍िलेंगे। आप चाहें तो मीनमुट्टी वॉटरफॉल भी देखने जा सकते हैं। एक हजार फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना आपको मानसि‍क सुकून भी देगा। बस आपको घने जंगलों के बीच से होकर गुजरना पड़ेगा।

    इन जगहों को जरूर करें एक्‍सप्‍लोर

    आप अगर वायनाड जा रहे हैं तो एडक्‍कल गुफाएं, पुसीपारा जलप्रपात, सुल्‍तान बोथरी भी जरूर जाएं। यहां की खूबसूरती और शांत वातावरण आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगी। एक बार आप यहां पहुंच गए तो आपको वापस आने का मन नहीं करेगा। फोटोग्राफी के शौकीनों के ल‍िए ये जगह क‍िसी जन्‍नत से कम नहीं है।

    भारत का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है बाणासुर बांध

    इसके अलावा आप बाणासुर बांध भी जा सकते हैं। ये भारत का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। बाणासुर बांध में स्पीड बोटिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसे एक्टिविटीज के मजे ल‍िए जा सकते हैं।

    वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी है बेस्‍ट ऑप्‍शन

    आपको बता दें क‍ि वायनाड वन्यजीव अभयारण्य कई खूबसूरती और लुप्तप्राय पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं का घर है। यह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है। 1973 में स्थापित, वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर और तमिलनाडु के मुदुमलाई के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। यहां आकर आप सागौन, बांस, शीशम के पेड़ देख सकते हैं।

    कैसे पहुंचें वायनाड?

    वायनाड दक्षिण भारत के ज्यादातर शहरों से सड़क मार्ग और रेलवे द्वारा जुड़ा हुआ है। यहां पहुंचने का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन कोझीकोड है।

    यह भी पढ़ें: Western Ghats: फेस्टिव सीजन में हिल स्टेशन घूमने की है प्लानिंग, तो वेस्टर्न घाट की ये जगहें हैं एकदम परफेक्ट

    यह भी पढ़ें: Wayanad Tourist Places: वायनाड की सैर के लिए सितंबर का महीना है बेस्ट, इन जगहों को देखना न करें मिस