Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grey Hair से आप भी हैं परेशान, कम उम्र में ही बुढ़ापे का सता रहा डर- इन नुस्खों से करिए बालों का ट्रीटमेंट

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:55 AM (IST)

    कम उम्र में ही बालों का झड़ना और बालों का ग्रे होना अब आम बात हो गई है। Grey Hair Solutions बालों की ग्रोथ का रूक जाना चिंता बढ़ा देता है। खाने और पानी के कारण बालों की ग्रोथ पर काफी असर पड़ता है। बालों की देखभाल ठीक से न की जाए तो बालों की रंग की वजह से व्यक्ति की उम्र में भी इजाफा दिखता है।

    Hero Image
    अपनी डाइट में हेल्दी फूड भी शामिल करें। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Grey Hairs Treatment ग्रे हेयर्स की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है। यह समस्या अक्सर तनाव, अनियमित आहार, और विटामिन की कमी के कारण होती है। हैरानी वाली बात यह है कि कम उम्र के लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में बालों की देखभाल बहुत जरूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बालों की देखभाल ठीक से न की जाए तो बालों की रंग की वजह से व्यक्ति की (Grey Hair Solutions) उम्र में भी इजाफा दिखता है। बालों की अच्छी ग्रोथ आपका व्यक्तित्व भी दर्शाते हैं। आज हम आपको यहां कुछ नुस्खे बता रे हैं जो ग्रे हेयर्स की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। 

    पानी में डालकर पीएं आंंवला

    आंवला एक प्राकृतिक फल है। यह खाने के लिए भी बेहतरीन है। या इसको किसी भी रूप में आप इस्तेमाल करो यह आपके शरीर और बालों के लिए उत्तम है।

    आप रोजाना एक आंवला को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद इसको गर्म पानी में उबाल लें। फिर इस पानी को एक बोतल में डालकर दिनभर पीते रहें। इस नुस्खे की मदद से आपका इससे आपके बालों का झड़ना (Prevent Grey Hair) रूक जाएगा और बाल बेहतर हो जाएंगे। आप ये नुस्खा अपने डेली रूटीन में अपनाकर अपनी बालों की केयर बेहतर रूप से कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें : Snowfall देखने के लिए प्लान कर रहे हैं Nainital की ट्रिप, तो इन 5 जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

    या अपना सकते हैं यह वाला भी नुस्खा

    - 1 कप नारियल का तेल

    - 1 कप आंवला का तेल

    - 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर

    - 1 चम्मच भृंगराज पाउडर

    - 1 चम्मच आंवला पाउडर

    इस तरीके से बनाएं  

    1. नारियल का तेल और आंवला का तेल मिलाकर एक मिश्रण बनाएं।

    2. इस मिश्रण में शिकाकाई पाउडर, भृंगराज पाउडर, और आंवला पाउडर मिलाएं।

    3. इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट से 1 घंटे तक रखें।

    4. इसके बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।

    मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

    इस नुस्खे (Anti-aging Hair Care Tips) से बालों का झड़ना रुक जाएगा। वहीं यह नुस्खा बालों का रंग बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही बालों को पोषण देने में मदद करता है। बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

    यह भी पढ़ें : बाइक से बना रहे हैं घूमने का प्लान, इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान- जाने से पहले चेक करें ये चीजें