Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Valentine Day 2022: वैलेंटाइन से प्यार का इजहार करने के लिए गिफ्ट और डेट से पहले भेजें ये मैसेज़ेस

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 07:14 AM (IST)

    Happy Valentine Day 2022 वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के दिन को भेज़ें ये मैसेज़े और शायरी जो काफी हैं आपका हाल-ए-दिल बयां करने के लिए। इन मैसेज़ेस और शायरी को आप आज अपना स्टेट्स भी बना सकते हैं।

    Hero Image
    वैलेंटाइन डे पर टेडी हार्ट और गुलाब की पत्तियां

    प्यार करने वालों के लिए सबसे खास दिन। जिसका इंतजार और तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। वैसे तो वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन खास होता है लेकिन उनमें सबसे ज्यादा स्पेशल होता है 14 फरवरी। जिस दिन प्यार करने वाले खुल कर अपनी फीलिंग जाहिर करते हैं। इस दिन पार्टनर को गिफ्ट देना, डेट पर ले जाने का तो ऑप्शन है ही लेकिन अगर आप एक-दूसरे से दूर रहते हैं तो इन मैसेजेस से भी आप उन्हें खुश कर सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

    अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

    देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,

    सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।

    Happy Valentine Day My Love

    2. लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे,

    अपनी राग राग में समां लू तुझको,

    हो के तेरी मैं सनम,

    आज अपना बना लूं तुझको।

    Happy Valentine Day

    3. मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

    बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    4. कितनी खुबसूरत सी

    लगने लगती हे जिंदगी

    जब कोई तुम्हारे पास आके

    घुटनों के बल बैठे के तुमसे पुछे

    Will u be my Valentine

    5. जीने के लिए जान जरुरी हैं,

    हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,

    मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,

    आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं।

    Happy Valentine Day

    6. अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,

    बिन कहे भी रह नहीं सकते,

    ऐ खुदा, ऐसी तकदीर बना हमारी,

    कि वो खुद हमसे आकर कहें,

    कि हम आपके बिना जी नही सकते।

    Happy Valentine Day

    7. 7 जन्मों से तेरा इंतज़ार किया,

    हर जन्म में तेरा दीदार किया,

    एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया,

    HAPPY VALENTINE DAY

    8. एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,

    इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है,

    उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,

    फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है।

    Happy Valentine Day

    9. दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,

    दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,

    रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने,

    “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।

    वैलेंटाइन्स डे की बधाई