Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजमर्रा की 3 गलतियां बढ़ा देती हैं पार्टनर से मनमुटाव, जल्द नहीं संभले; तो हाथ से निकल जाएगी बात

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:59 PM (IST)

    क्या कभी आपने सोचा है कि क्यों कभी-कभी आपका रिश्ता स्ट्रेसफुल लगने लगता है जबकि सब कुछ ठीक ही चल रहा होता है? बता दें अक्सर यह बड़ी लड़ाइयां नहीं बल्कि रोजमर्रा की कुछ छोटी गलतियां होती हैं जो पार्टनर के साथ मनमुटाव बढ़ा देती हैं। अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो बात हाथ से निकल सकती है।

    Hero Image
    पार्टनर के साथ मनमुटाव को बढ़ाने में इन 3 गलतियों का रहता है बड़ा रोल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कभी सोचा है कि क्यों कभी-कभी आपका रिश्ता बोरिंग-सा लगने लगता है, जबकि सब कुछ ठीक ही चल रहा होता है? अगर नहीं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योंकि यहां हम ऐसी 3 गलतियों (Relationship Mistakes) से पर्दा उठाने जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे आपके खूबसूरत रिश्ते के बीच एक अनचाही दीवार खड़ी कर देती हैं। अगर इन पर जल्द ध्यान न दिया जाए, तो रिश्ते को खराब होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान लेना' कि पार्टनर समझ जाएगा

    हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हमारा पार्टनर हमारे मन की बात समझ जाएगा। "उसे तो पता ही होगा कि मैं क्यों परेशान हूं," या "उसे खुद ही समझ जाना चाहिए कि मुझे क्या चाहिए।" यह सोच रिश्ते में सबसे बड़ी दरार पैदा करती है। जब आप अपनी भावनाओं, जरूरतों या उम्मीदों को खुलकर बयां नहीं करते, तो पार्टनर को सिर्फ अंदाजा लगाना पड़ता है और अक्सर, यह अंदाजा गलत होता है।

    यह भी पढ़ें- शादी को 6 महीने नहीं हुए, मगर Married Life में आ गई है बोरियत? 5 तरीकों से रिश्ते में भरें नया जोश

    पार्टनर की बातों को 'अनसुना' करना

    जब आपका पार्टनर आपसे कुछ कह रहा हो, चाहे वह उनकी दिनभर की बात हो, कोई चिंता हो या कोई छोटी सी खुशी, और आप उसे गंभीरता से न लें या 'अनसुना' कर दें, तो यह उन्हें अकेला महसूस कराता है। "अच्छा, ठीक है" या "हां, हां, सुना" कहकर फोन पर लगे रहना या किसी और काम में व्यस्त रहना, उन्हें यह संदेश देता है कि उनकी बातें आपके लिए जरूरी नहीं हैं।

    शिकायतें गिनवाना, तारीफें भूल जाना

    एक रिश्ते में शिकायतें करना स्वाभाविक है, लेकिन जब शिकायतें तारीफों पर हावी हो जाती हैं, तो रिश्ता बोझिल लगने लगता है। पार्टनर की हर गलती को गिनाना, उनकी कमियों पर ध्यान केंद्रित करना और उनकी अच्छी बातों या कोशिशों को नजरअंदाज करना, उन्हें हतोत्साहित करता है और लगातार इस नेगेटिविटी से रिश्ते का दम घुटने लगता है।

    याद रखिए, एक मजबूत रिश्ता छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने और उनमें सुधार करने से ही बनता है। इन गलतियों को सुधार कर आप न केवल मनमुटाव को कम कर सकते हैं, बल्कि अपने पार्टनर के साथ एक गहरा और प्यार भरा रिश्ता भी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- पार्टनर गुस्सैल हो, तो आए दिन रहता है क्लेश! 3 तरीकों से करें हैंडल, नेचर बदलने में नहीं लगेगी देर