Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तों को बर्बाद कर देती हैं 5 आदतें, पास बैठना तो दूर; आपकी शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते लोग

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 11:43 PM (IST)

    रिश्ते जिंदगी का एक अहम हिस्सा होते हैं। ये हमें प्यार सपोर्ट और खुशियां देते हैं लेकिन हमारी कुछ आदतें (Habits That Ruin Relationships) इन रिश्तों को बर्बाद कर देती हैं! जी हां पहली मुलाकात में ये आदतें इतनी छोटी लगती हैं कि अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यही आदतें धीरे-धीरे रिश्तों में दरारें पैदा करती हैं और फिर हम अकेले रह जाते हैं।

    Hero Image
    Toxic Habits: दूसरों के लिए मुसीबत बन जाती हैं आपकी 5 आदतें (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Habits That Ruin Relationships: आमतौर पर लोग दूसरों की आलोचना करना अपना अधिकार समझते हैं। चाहे वह परिवार हो, दोस्त हों, कलीग हों या कोई अजनबी, लोग किसी भी वजह से दूसरों को दोष देने में संकोच नहीं करते हैं। थोड़ी-सी असुविधा होने पर भी वे दूसरों को अपनी परेशानियों का जिम्मेदार ठहरा देते हैं। ऐसे लोग दूसरों की बुराई करने में भी कोई हिचकिचाहट नहीं महसूस करते। हालांकि, इन लोगों को खुद पर भी गौर करना चाहिए। जी हां, आपको अपने भीतर झांककर देखना चाहिए कि कहीं हमारी कोई आदत तो दूसरों को परेशान नहीं कर रही है। आइए, इस आर्टिकल में आज हम उन आदतों (Habits That Make People Avoid You) के बारे में बात करते हैं जो दूसरों के लिए परेशानी की वजह बनती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) हमेशा अपनी ही बात मनवाना

    क्या आप हमेशा अपनी ही बात मनवाना चाहते हैं? क्या आप दूसरों की बातों को सुनने से कतराते हैं? अगर हां, तो यह आदत आपके रिश्तों के लिए बहुत खतरनाक है। जब हम हमेशा अपनी ही बात मनवाने की कोशिश करते हैं, तो लोग हमें घमंडी और स्वार्थी समझने लगते हैं। इससे रिश्तों में स्ट्रेस बढ़ता है और लोग हमसे दूर होते चले जाते हैं।

    2) दूसरों की फीलिंग्स न समझना

    क्या आप दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं? क्या आप उनके साथ सहानुभूति रखते हैं? अगर नहीं, तो यह आदत भी आपके रिश्तों को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। जब हम दूसरों की भावनाओं को नहीं समझते हैं, तो वे हमें बेरहम और अनदेखा समझने लगते हैं। इससे उनके साथ हमारा रिश्ता खराब होता है और वे हमसे दूर होते चले जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल टूटने के बाद ही मर्दों को मिलती है 5 सीख, इससे पहले प्यार की कीमत समझना होता है काफी मुश्किल

    3) हमेशा दूसरों की तुलना करना

    क्या आप हमेशा दूसरों से अपनी तुलना करते हैं? क्या आप सोचते हैं कि आप दूसरों से बेहतर हैं? अगर हां, तो आपकी यह आदत भी धीरे-धीरे रिश्तों को खोखला करके छोड़ती है। जब हम दूसरों से अपनी तुलना करते हैं, तो हम जलन और घमंड का शिकार हो जाते हैं। इससे हमारे रिश्ते खराब होते हैं और लोगों की भीड़ में भी आप खुद को अकेला खड़ा पाते हैं।

    4) झूठ बोलना

    क्या आप हर वक्त झूठ बोलते हैं? क्या आप दूसरों को धोखा देने से पहले एक पल नहीं सोचते हैं? अगर हां, तो यह आदत भी आपके रिश्तों की सबसे बड़ी दुश्मन है। झूठ बोलने से विश्वास टूटता है और रिश्ते खराब होते हैं। जब लोग जान जाते हैं कि आप झूठ बोलते हैं, तो वे आप पर कभी विश्वास करना पसंद नहीं करते हैं।

    5) नेगेटिव सोच

    बात-बात पर नेगेटिव प्वाइंट्स कुरेदना, हर चीज में अच्छाई से पहले बुराई ढूंढने की कोशिश करना भी अगर आपकी आदत में शामिल है, तो मानकर चलिए कि यह भी एक वजह है कि लोग आपके पास बैठने से कतराने लगे हैं। ध्यान रहे, ऐसे लोगों के साथ रहना तो दूर बल्कि इनकी शक्ल देखना भी लोग पसंद नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- रिश्तों की डोर को मजबूत बनाती है Mutual Respect, 5 संकेतों से करें अपने पार्टनर में इसकी पहचान