Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ते में प्यार खत्म होने पर दिखते हैं ये 6 बड़े संकेत! नॉर्मल समझकर आप भी तो नहीं कर रहे अनदेखा?

    रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब प्यार और लगाव धीरे-धीरे कम होने लगता है। अगर आप भी अपने रिश्ते में कुछ अजीब बदलाव महसूस कर रहे हैं तो इन 6 संकेतों (Signs Love Is Fading) पर ध्यान जरूर दें क्योंकि इन्हें अनदेखा करना आपके रिश्ते के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    रिश्ते में नजर आने लगें ये 5 संकेत, तो समझ जाएं कहीं गुम हो गया है प्यार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपको भी लगता है कि आपके रिश्ते की वो पहले जैसी चमक कहीं खो गई है? वो हंसी-मजाक, वो गहरी बातें और वो प्यारा अहसास अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है?

    अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। हर रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है जब प्यार की आंच धीमी होने लगती है, लेकिन अक्सर हम इन छोटे-छोटे बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं, यह सोचकर कि ये तो नॉर्मल बातें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन सावधान! ये छोटे बदलाव असल में 6 बड़े संकेत हो सकते हैं कि आपके रिश्ते में प्यार खत्म हो रहा है। आइए, जानते हैं कहीं आप भी तो इन्हें मामूली समझकर अनदेखा नहीं कर रहे? 

    बातचीत की कमी

    अगर आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से बात करना कम कर दिए हैं, या आपकी बातें सिर्फ 'क्या हाल है?' और 'खाना खाया?' तक ही सीमित हो गई हैं, तो यह एक बड़ा संकेत है। कभी-कभी घंटों साथ रहने के बाद भी अगर खामोशी छाई रहती है, तो यह दर्शाता है कि अब आपके बीच वो जुड़ाव नहीं रहा।

    झगड़े और बहस का बढ़ना

    प्यार भरे रिश्ते में छोटी-मोटी नोक-झोंक होती रहती है, लेकिन अगर ये झगड़े हर दिन की बात बन जाएं और हर छोटी बात पर बहस होने लगे, तो यह खतरे की घंटी है। अक्सर ये झगड़े सिर्फ एक-दूसरे की कमियां निकालने के बहाने होते हैं, जिससे रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगती है।

    यह भी पढ़ें- 5 बातें, जो लड़कियां चाहती तो हैं; पर जुबां पर नहीं ला पातीं! अगर समझ गए, तो होशियार कहलाएंगे आप

    साथ समय न बिताना

    अगर आपका पार्टनर आपसे ज़्यादा अपने दोस्तों या काम में व्यस्त रहने लगा है और आपके साथ समय बिताने से बचता है, तो यह दर्शाता है कि अब उसकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। साथ में मूवी देखना, बाहर घूमना या सिर्फ बातें करना भी अगर कम हो गया है, तो यह प्यार में कमी का संकेत है।

    एक-दूसरे की परवाह न करना

    जब रिश्ते में प्यार होता है, तो हम अपने पार्टनर की हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं, लेकिन अगर आपको अब अपने पार्टनर की तबीयत, पसंद या नापसंद की कोई परवाह नहीं रहती, तो यह साफ है कि प्यार फीका पड़ रहा है।

    भविष्य की बात न करना

    एक खुशहाल रिश्ते में भविष्य की योजनाएं बनाना आम बात है, जैसे 'अगले साल हम कहां घूमने जाएंगे?' या 'बच्चों का नाम क्या रखेंगे?'। लेकिन अगर अब आप दोनों भविष्य के बारे में बात करना पूरी तरह से बंद कर चुके हैं, तो इसका मतलब है कि आप दोनों का भविष्य अब एक साथ नहीं दिख रहा है।

    फिजिकल दूरी

    फिजिकल रिलेशन सिर्फ बेडरूम तक ही सीमित नहीं होते। हाथ पकड़ना, गले लगाना या एक-दूसरे के करीब बैठना भी प्यार का हिस्सा है। अगर अब आप दोनों के बीच शारीरिक दूरी बढ़ गई है और आप एक-दूसरे के करीब रहने से बचते हैं, तो यह प्यार की कमी का सबसे बड़ा संकेत है।

    यह भी पढ़ें- जब रिश्ते में आने लगे दूरियां और पार्टनर छिपाने लगे बातें, अपनाएं 5 अचूक तरीके; बढ़ जाएंगी नजदीकियां