Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेमिंग ऐप पर अक्षय की बेटी से मांगी न्यूड फोटोज... समझें क्यों जरूरी है बच्चों से दोस्ती का रिश्ता?

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 11:19 AM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि आपका बच्चा जिस ऑनलाइन गेम को मजे से खेल रहा है वह उसके लिए एक बड़े खतरे का दरवाजा भी खोल सकता है? हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना शेयर की जिसने हर माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अक्षय की बेटी से न्यूड फोटोज की मांग: क्यों जरूरी है बच्चों से दोस्ती का रिश्ता? (Image Source: X, AI-Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना शेयर की, जिसने बच्चों और माता-पिता के बीच के रिश्ते की अहमियत को उजागर करने का काम किया है। अक्षय ने बताया कि उनकी बेटी एक ऑनलाइन गेम खेल रही थी, जिसमें वह किसी अनजान व्यक्ति के साथ जुड़ी हुई थी। गेम के दौरान उस शख्स ने उनकी बेटी से पूछा, "आप लड़का हैं या लड़की?" जब उनकी बेटी ने जवाब में 'लड़की' लिखा, तो उसने तुरंत उससे उसकी न्यूड तस्वीरें भेजने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय की बेटी ने तुरंत उस गेम को बंद किया और अपनी मां, ट्विंकल खन्ना को इस बारे में बताया। यह घटना दिखाती है कि कैसे साइबर अपराधी बच्चों को ऑनलाइन निशाना बना रहे हैं। यह एक छोटी शुरुआत हो सकती है जो आगे चलकर एक बड़े अपराध का रूप ले सकती है।

    बच्चों को पढ़ाएं साइबर सुरक्षा का पाठ

    आजकल साइबर क्राइम, यानी इंटरनेट से जुड़े अपराध, सड़क पर होने वाले आम अपराधों से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। ये अपराधी सोशल मीडिया, गेमिंग ऐप्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। ऐसे में, यह बहुत जरूरी है कि आपके बच्चे इन खतरों से परिचित हों। अक्षय कुमार ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील की है कि स्कूलों में 'साइबर पीरियड' शुरू किया जाए, जहां सातवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में पढ़ाया जाए।

    हर माता-पिता के लिए जरूरी सबक

    अक्षय की बेटी ने जो किया, वह हर बच्चे के लिए एक सीख है। उसने घबराकर कोई गलत कदम उठाने की बजाय तुरंत अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। यह तभी संभव हो पाया, क्योंकि उनके और उनके माता-पिता के बीच एक मजबूत दोस्ती का रिश्ता है (Parent-Child Relationship)

    अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात छिपाता नहीं है और बिना डर के आपको सब कुछ बताता है, तो यह आपकी जीत है। अपने बच्चों के दोस्त बनें। उनसे हर रोज बात करें, पूछें कि वे क्या कर रहे हैं, कौन से गेम्स खेल रहे हैं और ऑनलाइन किन लोगों से बात कर रहे हैं। उन्हें समझाएं कि अगर कोई अनजान व्यक्ति उनसे ऐसी कोई मांग करे, तो उन्हें तुरंत आपको बताना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- 'मम्मी-पापा, प्लीज ये कहना बंद करो!', हर बच्चे को चोट पहुंचाती हैं पेरेंट्स की ये 5 बातें

    यह भी पढ़ें- चीजें इधर-उधर फेंकना या तोड़-फोड़ करना बन गई है बच्चे की आदत, तो एक्सपर्ट के ये टिप्स आएंगे काम