Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद दूसरे ऑप्शन एक्सप्लोर करने का मौका देती है Open Marriage, जानें कितना सही कितना गलत

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:49 PM (IST)

    विदेशों के बाद भारत में भी ओपन मैरिज (Open Marriage) तेजी से चलने में आ रहा है। इन दिनों कई कपल्स इस नए ट्रेंड को पसंद कर रहे हैं। मौजूदा समय में कई कपल्स इसे फॉलो भी कर रहे हैं। हालांकि इसके कुछ फायदे और कुछ नुकसान (pros and cons of open marriage) भी हैं जिसके बारे में बता रही हैं सीनियर साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा।

    Hero Image
    क्या है ओपन मैरिज के फायदे और नुकसान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Open Marriage Benefits: बदलते समय के साथ ही रिश्तों में भी बदलाव होने लगे हैं। लाइफस्टाइल में आते बदलाव की वजह से लोगों की पसंद भी इन दिनों तेजी से बदलने लगी हैं और इसलिए आजकल के रिश्तों के मायने तेजी से बदलते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम सभी एक समाज में अपना जीवन गुजारते हैं और इस समाज में रहने के लिए कई सारे रिश्तों और बंधनों से खुद को बांधकर रखते हैं। शादी एक ऐसा ही रिश्ता है, जिसे आमतौर पर जन्मों-जन्मों का रिश्ता माना जाता है।

    हालांकि, बदलते समय के साथ ही शादी के इस रिश्ते में भी बदलाव आने लगा है। एक तरफ जहां आजकल तलाक के रिश्ते तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शादी का मतलब और स्वरूप भी बदलता जा रहा है। इन दिनों रिलेशनशिप से जुड़े कई ट्रेंड पॉपुलर हो रहे हैं, जिन्होंने रिश्तों को मायने बदल दिए हैं। ओपन मैरिज (Open Marriage Drawbacks) इन्हीं में से एक है, जो अब भारत में तेजी से चलन में आ रहा है। आइए सीनियर साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा से जानते हैं क्या है ओपन मैरिज (expert opinion on open marriage) और इसके फायदे-नुकसानः

    यह भी पढ़ें-  शादी के बाद भी महसूस हो रही नए साथी की जरूरत! जानें क्यों भारत में बढ़ रहा Open Marriage का ट्रेंड

    (Picture Credit- Freepik)

    क्या है ओपन मैरिज?

    ओपन मैरिज (open marriage Concept) नए समय का नया ट्रेंड है, जो विदेशों के बाद अब भारत में भी चलन में आने लगा है। यह शादी में रहते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने का एक नया तरीका है, जो इन दिनों कई कपल्स की पसंद बनता जा रहा है। यह एक ऐसी शादी है, जिसमें पति या पत्नी अपने पाटर्नर की सहमति से अपनी शादी के अलावा किसी और के साथ भी रिश्ता बना सकते हैं। इस तरह की शादी में लोग अपने पार्टनर के साथ-साथ अन्य लोगों के साथ भी रोमांटिक और/या सेक्शुअल रिलेशन बना सकते हैं।

    ओपन मैरिज के फायदे

    • ओपन मैरिज आपको यह पता लगाने का मौका देता है कि आप अपने रिश्ते के लिए बने हैं या नहीं। आप एक शादी यानी मोनोगैमी में जीवन बिता सकते हैं या नहीं।
    • कई बार लोग शादी के बाद खुद को कैद महसूस करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें यौन रूप से निराशाजनक और इमोशनल कनेक्टिविटी की कमी महसूस होती है। ऐसे में ओपन मैरिज आपको यह आकलन करने में मदद करता है कि आप एक रिश्ते में खुश हैं या अन्य साथी से ज्यादा संतुष्ट है।
    • सोशल साइकोलॉजिकल एंड पर्सनैलिटी साइंस में प्रकाशित 2020 के एक अध्ययन के अनुसार, ओपन मैरिज में शामिल कपल इमोशनली उनते ही खुश थे, जितने मोनोगैमी यानी एक ही रिश्ते को निभाने वाले लोग थे। इतना ही नहीं ओपन मैरिज में शामिल लोग अक्सर इसमें ज्यादा सेक्शुअल सेटिस्फेक्शन का अनुभव करते थे।
    • ऐसे लोग जिनके पार्टनर उनकी सेक्शुअल नीड्स को पूरा नहीं कर रहे हैं या उनकी सेक्शुएलिटी को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार नहीं हैं और उन्हें कहीं और रिश्ता बनाने की सहमति दे रहे हो, तो एक ओपन रिलेशन आप दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
    • एक ओपन रिलेशन में रहने के लिए अपने प्राइमरी पार्टनर (जिसके साथ आपकी शादी हुई है) के साथ बहुत ज्यादा विश्वास और बातचीत की जरूरत होती है। खासकर शुरुआत में यह और भी ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में जब आप लगातार अपने प्राइमरी पार्टनर से बातचीत करते हैं, तो इससे आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है और संचार बेहतर हो सकता है।
    • मोनोगैमी में रहते हुए अक्सर आपका सामाजिक मेल-जोल और कनेक्शन कम हो जाता है। ऐसे में ओपन रिलेशन सामाजिक मेलजोल और नए संबंध बनाने पर आधारित होता है। अगर आपको सामाजिक दायरा बढ़ाना पसंद है, तो यह फायदेमंद हो सकता है।

    ओपन मैरिज के नुकसान

    • भले ही आप बहुत खुले विचारों वाले हों, फिर भी जब आपका पार्टनर किसी और के साथ रात बिताने के बाद घर आता है, तो आपको जलन महसूस हो सकती है। जलन एक मजबूत इमोशन है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।
    • अन्य लोगों के साथ डेटिंग करने पर कभी-कभी ड्रिंक्स और डिनर के बिल से लेकर गिफ्ट्स तक बहुत ओपन मैरिज की वजह से कई बार बहुत ज्यादा खर्च हो सकता है। आपके दूसरे रिश्ते की जरूरत के आधार पर, आपको अपने बजट का आकलन करने की जरूरत हो सकती है।
    • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितने या कम पार्टनर हैं, आपको उन सभी के लिए समय निकालना होगा। भले ही आप लंबे और इत्मीनान से डिनर के लिए बाहर जा रहे हों या सिर्फ एक सरप्राइज डेट चुन रहे हों, आपको हर हफ्ते एक्स्ट्रा समय निकालने की जरूरत होगी।
    • एक ओपन रिलेशन किसी रिश्ते को ठीक नहीं कर सकता, अगर वह पहले ही टूट चुका हो। अगर आपका प्राइमरी रिलेशन पहले से ही टूटा हुआ है, तो इसे ठीक करने की आशा में ओपन रिलेशन रखने से काम नहीं चलेगा।
    • कई मामलों में, व्यक्ति दूसरे रिश्ते से भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है। इससे उनके प्राइमरी रिश्ते में समस्याएं पैदा होती हैं और ओपन मैरिज विवाह का पूरा उद्देश्य विफल हो जाता है। इस तरह की स्थिति व्यक्ति के मामले में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा करती हैं।

    यह भी पढ़ें-  डेटिंग से पहले जरूर जान लें मर्दों की ये 8 Personalities, लव लाइफ में आगे चलकर नहीं होगा पछतावा