Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपका Relationship भी हो रहा है 'बोरिंग'? इन 5 गलतियों को सुधारने से मजबूत हो जाएगी प्यार की डोर

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:05 PM (IST)

    रिलेशनशिप में कभी-कभी ऐसा होता है कि जो बातें कभी दिल धड़काती थीं वही अब बोरिंग लगने लगती हैं। बातें कम हो जाती हैं मुलाकातें फीकी लगने लगती हैं और ऐसा महसूस होता है जैसे रिश्ता बस निभाया जा रहा है जिया नहीं जा रहा। अगर आपको भी अपने रिलेशनशिप में कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

    Hero Image
    बोरिंग Relationship में नया रंग भर देंगे 5 टिप्स (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको भी अपने रिलेशनशिप में बोरियत महसूस हो रही है, तो बता दें कि ये प्यार खत्म होने का संकेत नहीं है, बल्कि एक मौका है उसे फिर से मजबूत बनाने का। जी हां, कई बार अनजाने में की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां रिश्ते में दूरी बढ़ा देती हैं। अच्छी बात ये है कि अगर समय रहते इन गलतियों को पहचाना और सुधारा जाए, तो वही रिश्ता फिर से प्यार और उमंग से भर सकता है। आइए जानते हैं, उन 5 आम गलतियों (Tips To Revive Relationship) के बारे में जो अक्सर रिलेशनशिप को बोरिंग बना देती हैं, और कैसे इन्हें सुधारकर प्यार की डोर को फिर से मजबूत किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत में कमी आना

    जब बातें कम हो जाती हैं, तो गलतफहमियां और दूरी बढ़ने लगती है। अगर दिनभर में बस 'क्या कर रहे हो' या 'खाना खाया?' जैसे सवाल ही बचे हैं, तो रिश्ते में ताजगी कैसे आएगी?

    क्या करें:

    हर दिन थोड़ा समय निकालकर दिल से बात करें। अपनी फीलिंग्स शेयर करें, पुराने किस्से याद करें या भविष्य के प्लान्स पर खुलकर चर्चा करें।

    एक-दूसरे को फॉर ग्रांटेड लेना

    रिश्ते में सबसे बड़ी गलती होती है जब हम मान लेते हैं कि सामने वाला हमेशा वहीं रहेगा, चाहे हम जैसा भी व्यवहार करें।

    क्या करें:

    छोटी-छोटी बातें जैसे 'थैंक यू', 'सॉरी', 'आई मिस यू' कहने में कंजूसी न करें। ये शब्द रिश्ते में मिठास घोलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 4 संकेत बताते हैं गलत पार्टनर चुन बैठे हैं आप, पहले ही हो जाएं सतर्क; वरना बोझ बन सकता है र‍िश्‍ता

    रोमांस का खत्म होना

    प्यार की शुरुआत में जो रोमांस था, वो समय के साथ कम होने लगे तो रिश्ता बोरिंग लगने लगता है। रोमांस सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि इमोशनल कनेक्शन भी होता है।

    क्या करें:

    सरप्राइज प्लान करें, छोटी-छोटी डेट्स पर जाएं या सिर्फ एक प्यारा सा नोट छोड़कर दिन बना दें। नएपन को बनाए रखें।

    एक-दूसरे की तारीफ न करना

    जब तारीफें बंद हो जाती हैं और सिर्फ शिकायतें रह जाती हैं, तो प्यार दम घोटने लगता है।

    क्या करें:

    एक-दूसरे की अच्छाइयों को पहचानें और समय-समय पर दिल से तारीफ करें। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है और रिश्ता भी खिलता है।

    एक-दूसरे की स्पेस की रिस्पेक्ट न करना

    बहुत ज्यादा कंट्रोल या चिपकाव भी रिश्ते को बोझ बना सकता है। हर किसी को अपनी स्पेस चाहिए होती है, ताकि वो खुद को बेहतर महसूस कर सके।

    क्या करें:

    पार्टनर को उनका पर्सनल टाइम दें। उनके शौक, दोस्तों और अकेले समय की कद्र करें। इससे भरोसा और प्यार दोनों बढ़ता है।

    याद रहे, रिश्ता कोई तैयार चीज नहीं है जिसे एक बार बना लिया और सब ठीक रहेगा। यह एक खूबसूरत पौधा है जिसे हर दिन प्यार, देखभाल और समझदारी से सींचना पड़ता है। अगर आपको लगता है कि आपका रिलेशनशिप बोरिंग हो रहा है, तो इन छोटी-छोटी गलतियों को पहचानिए और सुधारिए। यकीन मानिए, वही रिश्ता फिर से नई रौशनी से चमकने लगेगा। 

    यह भी पढ़ें- गुस्‍सैल और अकड़ू लोगों से पड़ गया है पाला, तो ऐसे करें डील; नहीं होगा मेंटल हेल्‍थ पर कोई असर