Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली- मुंबई नहीं, Extramarital Affair में नंबर वन है देश का यह शहर, जानें मेट्रो सिटीज का हाल

    एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (extramarital affairs ranking India) के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ने लगे हैं। खासकर भारत में अब इसका चलने काफी आम होने लगा है। हाल ही में इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला कि देश का कौन-सा शहर इस मामले में सबसे आगे हैं। आइए जानते हैं मैरिटल अफेयर के मामले में कौन-सा शहर नंबर वन है।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    अफेयर के मामलों में नंबर वन है ये शहर (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से फेमस म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, मशहूर टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर हेड की वीडियो सामने आने के बाद पूरी दुनिया में उनका अफेयर सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो ने एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (extramarital affairs ranking India) को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशों में आम ये कॉन्सेप्ट अब इंडिया में भी काफी आम हो चुका है। ऐसा हम नहीं, बल्कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है। दरअसल, मैरिज डेटिंग प्लेटफॉर्म एशले मैडिसन ने जून 2025 के नए यूजर के आधार पर डेटा जारी किया है। इस रिपोर्ट में तेज में तेजी से बढ़ते अफेयर्स के बारे में बताया गया है। साथ ही इसमें यह भी पता चला है कि कौन-सा राज्य एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में आगे हैं, तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से-

    यह भी पढ़ें- विदेश ही नहीं, अब भारत में भी आम है शादीशुदा लोगों का ऑफिस अफेयर! 5 वजहों से कलीग पर आ जाता है दिल

    क्या कहती है रिपोर्ट?

    आमतौर पर यह माना जाता है कि अफेयर्स के मामलों में अक्सर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर आगे रहते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म के नए आंकड़ों के मुताबिक, तमिलनाडु के कांचीपुरम में इन बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (most unfaithful cities India) के मामलों में पहला स्थान हासिल किया है। यहां पर इस मैरिटल अफेयर प्लेटफॉर्म पर साइनअप करने वाले यूजर की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। हैरानी की बात यह है कि पिछले साल इस लिस्ट में यह शहर 17वें नंबर पर था।

    क्या है मेट्रो सिटी का हाल?

    एशले मैडिसन इस लिस्ट में शामिल टॉप 20 भारतीय शहरों (top cheating cities 2025) में दिल्ली-एनसीआर की नौ जगह शामिल हैं। इनमें दिल्ली के छह जिले - सेंट्रल दिल्ली (दूसरे स्थान पर), साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में पड़ोसी शहर गुड़गांव, गाजियाबाद और नोएडा ने भी अपनी जगह बनाई है।

    इससे पहले अप्रैल में, एशले मैडिसन ने एक सर्वेक्षण के नतीजे साझा किए थे, जिसमें पता चला था कि भारत और ब्राजील लोगों ने बेवफाई की दर सबसे ज्यादा थी। सर्वेक्षण के अनुसार, 53 प्रतिशत भारतीय ने स्वीकार किया था कि उनका अफेयर रहा है।

    यहां देखें टॉप-20 शहरों के नाम

    रैंक शहरों के नाम
    1 कांचीपुरम
    2 सेंट्रल दिल्ली
    3 गुरुग्राम
    4 गौतमबुद्धनगर
    5 दक्षिण पश्चिम दिल्ली
    6 देहरादून
    7 पूर्वी दिल्ली
    8 पुणे
    9 बेंगलुरु
    10 दक्षिणी दिल्ली
    11 चंडीगढ़
    12 लखनऊ
    13 कोलकाता
    14 पश्चिमी दिल्ली
    15 कामरूप
    16 उत्तर पश्चिम दिल्ली
    17 रायगढ़
    18 हैदराबाद
    19 गाजियाबाद
    20 जयपुर

    यह भी पढ़ें- पसंदीदा औरत से शादी के बाद भी क्‍यों Extra Marital Affair करते हैं पुरुष? साइकोलॉजि‍स्‍ट ने खाेले राज