Relationship में प्यार जरूरी है, मगर इन 3 चीजों की अनदेखी भी बुझा सकती है रिश्ते की लौ
प्यार किसी भी रिश्ते की नींव होता है लेकिन क्या सिर्फ प्यार ही काफी है? दरअसल कई लोग प्यार को सब कुछ मान लेते हैं और कुछ ऐसी जरूरी बातों को अनदेखा कर देते हैं जो धीरे-धीरे हमारे रिश्ते की लौ को बुझा सकती हैं। जी हां अगर आप भी अपने रिश्ते को हमेशा खुशहाल रखना चाहते हैं तो यहां बताई 3 बातों पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम प्यार की धुन में इतने खो जाते हैं कि कुछ बेहद जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। जी हां, और यही अनदेखी धीरे-धीरे उस रिश्ते की लौ को बुझाना शुरू कर देती है जिसे हमने इतने प्यार से सींचा था।
अगर आप नहीं चाहते कि आपके प्यार का दिया कभी बुझे, तो ठहरिए और इस आर्टिकल में बताई 3 बड़ी बातों पर गौर कर लीजिए। ये वो बातें हैं (What Ruins Relationships) जिनकी अनदेखी आपके खूबसूरत रिश्ते को अंदर से खोखला कर सकती है।
इंटीमेसी की कमी
जब हम इंटीमेसी की बात करते हैं, तो अक्सर लोग इसे सिर्फ फिजिकल रिलेशन से जोड़ लेते हैं। जबकि रिश्ते में इंटीमेसी का मतलब इससे कहीं ज्यादा है। यह इमोशनल कनेक्शन है, जिसमें एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों को समझना, साथ में हंसना, रोना और एक-दूसरे के साथ सुकून महसूस करने जैसी चीजें शामिल होती हैं। बता दें, जब दो लोग एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से दूर होने लगते हैं, तो रिश्ता अंदर से खोखला होने लगता है।
कैसे करें ठीक: अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। रोजाना 15-20 मिनट ही सही, लेकिन एक-दूसरे से दिनभर की बातें शेयर करें। उनकी पसंद-नापसंद को जानें। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें और उन्हें बताएं कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। कभी-कभी एक छोटा सा तोहफा या एक प्यारा सा मैसेज भी जादू कर सकता है।
यह भी पढ़ें- Relationship को बेड़ियों-सा बोझिल बना देती हैं 3 गलतियां, छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ने लगते हैं कपल
भरोसे की कमी
विश्वास वो धागा है जो किसी भी रिश्ते को मजबूती से बांधे रखता है। अगर रिश्ते में शक की गुंजाइश पैदा हो जाए, तो यह धीरे-धीरे दीमक की तरह पूरे रिश्ते को अंदर से खोखला कर देती है। एक बार भरोसा टूट जाए तो उसे दोबारा बनाना बेहद मुश्किल होता है। शक करने से पार्टनर पर बेवजह दबाव पड़ता है और वे घुटन महसूस करने लगते हैं।
कैसे करें ठीक: अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा रखें। अगर कोई बात परेशान कर रही है, तो सीधा उनसे बात करें। पीछे से बातें न करें और न ही जासूसी करें। अपनी बातों और वादों पर खरे उतरें ताकि आपका पार्टनर आप पर हमेशा भरोसा कर सके। ईमानदारी और पारदर्शिता रिश्ते की नींव को और मजबूत बनाती है।
खुलकर बात न करना
रिश्ते में खुलकर बात करना बेहद जरूरी है। जब हम अपनी भावनाओं, इच्छाओं और परेशानियों को अंदर ही दबाते रहते हैं, तो यह एक बड़ी दीवार बन जाती है जो दो लोगों के बीच दूरी पैदा कर देती है। 'उसे खुद समझना चाहिए' या 'मैं क्यों पहले बोलूं' जैसी सोच रिश्ते को कमजोर करती है। अनकही बातें अक्सर गलतफहमी को जन्म देती हैं।
कैसे करें ठीक: अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें। उन्हें बताएं कि आप क्या महसूस कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं। अपनी शिकायतें या परेशानियां भी शांति से बताएं। उनकी बातों को भी ध्यान से सुनें और उन्हें बीच में न काटें। याद रखें, बातचीत किसी भी समस्या का सबसे पहला और सबसे जरूरी समाधान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।