Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Extra Marital Affair नहीं, अब शादीशुदा लोग दे रहे Open Marriage को तवज्जों; जानें क्या है यह ट्रेंड

    आजकल शादी और रिश्तों को लेकर लोगों की सोच बदल रही है। ओपन मैरिज (open marriage trend in India) का नया कॉन्सेप्ट भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा के अनुसार इसमें शादीशुदा लोग पार्टनर की सहमति से दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बना सकते हैं। यह एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से अलग है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में ओपन मैरिज का बढ़ता ट्रेंड जानिए क्या है (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शादी और रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों लोगों की सोच काफी ज्यादा बदलती जा रही है। फॉरेन कल्चर से प्रभावित होकर अब लोग इस रिश्ते से जुड़े कई तरह के ट्रेंड फॉलो करने लगे हैं। शादी जिसे भारत में हमेशा से ही एक पवित्र और जन्मों का बंधन माना गया है, अब बदलते जमाने के साथ बदलने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्पण और भरोसे पर बने इसे रिश्ते में अब एक नया कॉन्सेप्ट तेजी से पापुलर हो रहा है। यह नया कॉन्सेप्ट कुछ और नहीं, बल्कि ओपन मैरिज (what is open marriage) है, विदेशों से होता हुआ अब भारत भी पहुंच चुका है। आलम यह है कि वर्तमान में कई कपल्स इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में साइकोलॉजिस्ट मोनिका शर्मा से जानते हैं ओपन मैरिज (open marriage trend in India) के बारे में विस्तार से-

    यह भी पढ़ें- विदेश ही नहीं, अब भारत में भी आम है शादीशुदा लोगों का ऑफिस अफेयर! 5 वजहों से कलीग पर आ जाता है दिल

    क्या है ओपन मैरिज?

    मोनिका शर्मा बताती हैं कि बदलते समय के साथ अब रिश्तों को निभाने का तरीका भी बदलता जा रहा है। कुछ लोग आज भी पूरा जीवन अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो शादी के बाद भी दूसरे ऑप्शन एक्सप्लोर करना चाहते हैं। इसी तर्ज पर ओपन मैरिज का कॉन्सेप्ट ऐसे लोगों के बीच पॉपुलर होने लगा, जिसमें लोग शादीशुदा होते हुए दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध बना सकते हैं।

    एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से है अलग?

    अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा तो एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स में भी होता है, तो आप थोड़े से गलत है। दरअसल, एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में लोग चोरी-छिपे अफेयर करते हैं, लेकिन ओपन मैरिज में आप अपने पाटर्नर की सहमति से अपनी शादी के बाहर दूसरे व्यक्ति के साथ रिश्ते बना सकता है। यानी कि आप अपने पार्टनर से छिपाए बिना अपने पार्टनर के साथ ही अन्य लोगों के साथ रोमांटिक और/या सेक्शुअल रिलेशन भी बना सकते हैं।

    पॉलीएमोरी से कैसे अलग है ओपन मैरिज?

    शादी के बाद पार्टनर के अलावा किसी और के साथ रिलेशन बनाने वाला एक कॉन्सेप्ट पॉलीएमोरी भी है, लेकिन यह भी ओपन मैरिज से काफी अलग होता है। दरअसल, बहुविवाह यानी पॉलीएमोरी में प्यार या इमोशनल फीलिंग्स की ज्यादा अहमियत होती है। इसमें फिजिकल रिलेशन बाद में आता है।

    दूसरी तरफ ओपन मैरिज में व्यक्ति अपनी शादी के साथ ही बाहर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ इमोनशल कनेक्शन के साथ या उसके बिना भी फिजिकल रिलेशन बना सकता है।

    क्या भारत में ओपन मैरिज चलन में हैं?

    डॉक्टर मोनिका बताती हैं कि पिछले कुछ समय से भारत में ओपन मैरिज का चलन तेजी से बढ़ा है। खासकर शहरों में इसे लेकर सामने आई संख्या हैरान करने वाली है। हालांकि, अभी भी कम लोग ही इसे सार्वजनिक करते हैं। साल 2023 के एक सर्व के मुताबिक लगभग 60% सिंगल भारतीयों ने यह माना कि भविष्य में ओपन मैरिज या पॉलीएमोरी जैसे रिश्ते उनकी पसंद बन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली- मुंबई नहीं, Extramarital Affair में नंबर वन है देश का यह शहर, जानें मेट्रो सिटीज का हाल