Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    New Year 2025: रिश्तों को और भी खास बनाने के लिए इस नए साल लें ये 10 Relationship Resolutions

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:44 AM (IST)

    नया साल (New Year 2025) यानी नई शुरुआत। इस दिन सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता बल्कि अपने जीवन और रिश्तों को और बेहतर बनाने कभी एक मौका होता है। अगर आप भी अपने रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहते हैं तो इस नए साल से ये 10 Relationship Resolutions लेकर देखिए। आपके रिश्तों को और भी खास बनाने में ये काफी मददगार साबित होंगे।

    Hero Image
    New Year पर आप भी लें ये 10 Relationship Resolutions, दूर होंगे रिश्ते के सभी गिले-शिकवे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। New Year 2025: नए साल का स्वागत हम सभी बड़े ही उत्साह और जोश के साथ करते हैं। अपने जीवन में नए बदलाव लाने के लिए यह सबसे अच्छा मौका होता है। इनमें आपके रिश्ते भी शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम सभी अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते हैं, चाहे वो हमारे परिवार के साथ हों, दोस्तों के साथ हों या हमारे पार्टनर के साथ हों, लेकिन कई बार हम बिजी लाइफस्टाइल के कारण अपने रिश्तों को उतना समय नहीं दे पाते जितना देना चाहिए।

    ऐसे में, न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेना एक अच्छा तरीका है अपने रिश्तों को बेहतर बनाने का। आइए जानते हैं रिलेशनशिप से जुड़े 10 ऐसे न्यू ईयर रेजोल्यूशन (10 Relationship Resolutions) जो आपके रिश्तों को और भी खास बना सकते हैं।

    रिश्तों को खास बनाएंगे 10 न्यू ईयर रेजोल्यूशन

    हर दिन कुछ पल एक-दूसरे को दें

    आजकल हम सभी काफी बिजी रहते हैं, लेकिन हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए हर दिन कुछ पल एक-दूसरे को देने चाहिए। चाहे वो साथ में खाना खाना हो, एक-दूसरे से बातचीत करना हो या साथ में कुछ खास पल जीना हो।

    एक-दूसरे की तारीफ करें

    हम सभी तारीफ सुनना पसंद करते हैं। इसलिए अपने पार्टनर या परिवार के सदस्यों की तारीफ करना न भूलें। इससे उन्हें अच्छा लगेगा और आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

    मदद के लिए तैयार रहें

    जब भी आपके पार्टनर या फैमिली मेंबर्स किसी काम में बिजी हों, तो उनकी मदद करने के लिए तैयार रहें। इससे उन्हें एहसास होगा कि आप उनकी परवाह करते हैं।

    वक्त देने में कंजूसी नहीं

    आजकल हम सभी स्मार्टफोन पर काफी समय बिताते हैं, लेकिन हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे को समय देना चाहिए। फोन को एक तरफ रखकर अपने पार्टनर या फैमिली मेंबर्स के साथ भी बातचीत करें।

    यह भी पढ़ें- हर साल टूट जाता है आपका भी New Year Resolution, तो इस बार फॉलो करके देखें 7 टिप्स

    माफ करने की कोशिश करें

    अगर किसी बात को लेकर आपका पार्टनर या फैमिली मेंबर नाराज है, तो उसे माफ करने की कोशिश करें। गुस्सा और नाराजगी किसी भी रिश्ते को खराब कर सकती है।

    सुनने की आदत डालें

    जब आपका पार्टनर या परिवार का सदस्य कुछ कह रहा हो, तो ध्यान से सुनें। बीच में बोलने की कोशिश न करें। इससे उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आप उनकी बातों को तवज्जो देते हैं।

    एक-दूसरे के सपनों का सपोर्ट करें

    अपने पार्टनर के सपनों को भी सपोर्ट करें। उन्हें उनके गोल्स को अचीव करने में उनकी काफी मदद करेगा और अपके प्यार की गवाही भी पेश करेगा।

    वक्त बिताना है जरूरी

    साथ में घूमने जाएं, कोई नई जगह देखें, या कोई नई एक्टिविटी करें। इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा।

    खुशियों का ख्याल रखें

    अपने पार्टनर को खुश रखने की कोशिश करें। उनके लिए छोटे-छोटे सरप्राइज दें या उनके पसंदीदा खाना बनाएं।

    प्यार भी जाहिर करें

    प्यार ही किसी भी रिश्ते की नींव होता है। अपने पार्टनर या फैमिली मेंबर्स से प्यार करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्यों हर साल टूट जाते हैं New Year's Resolutions? इन्हें हकीकत में बदलने के लिए काम आएंगे 5 टिप्स