बीवी के सामने इन 5 बातों को कहने से पहले दो बार जरूर सोच लें! नहीं तो रिश्ता हो सकता है खराब
हैप्पी मैरिड लाइफ आखिर किसे पसंद नहीं होता है? मगर इसके लिए आपको अपनी जुबान पर थोड़ा कंट्रोल रखना होगा। जी हां कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अगर अनजाने में भी पत्नी के सामने कह दी जाएं तो बड़ा बवंडर खड़ा हो सकता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसी 5 बातें बीवी के सामने कहने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपकी शादीशुदा जिंदगी में कभी-कभी बेवजह की बहस हो जाती है और फिर आप अक्सर सोचते हैं कि 'आखिर मैंने ऐसा क्या कह दिया?' बता दें, यह एक आम समस्या है, क्योंकि कभी-कभी गलत समय पर कही हुई हमारी सही बात भी बड़ा बवंडर खड़ा कर सकती है। जी हां, एक सुखी और शांत वैवाहिक जीवन की चाबी सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि समझदारी से बोले गए शब्द होते हैं, इसलिए पत्नी के आगे यहां नीचे बताई गई 5 बातें (Things Not To Say To Your Wife) कहने की गलती किसी भी मर्द को नहीं करनी चाहिए।
मेरी मां या बहन ऐसा नहीं करतीं
यह सबसे बड़ी गलती है जो कोई भी पति कर सकता है। अपनी पत्नी की तुलना अपनी मां या बहन से करना आग में घी डालने जैसा है। हर इंसान अलग होता है और हर रिश्ते का अपना महत्व होता है। अगर आपको कुछ पसंद नहीं है तो उसे सीधे-सीधे बताएं, न कि तुलना करके।
तुम्हें कुछ समझ नहीं आता
अगर आप अपनी पत्नी को ये कहेंगे कि वो किसी काम में अच्छी नहीं है या उसे कुछ समझ नहीं आता, तो आप सीधे-सीधे उसके आत्म-सम्मान पर चोट कर रहे हैं। याद रखें, आप दोनों एक टीम हैं। मिलकर काम करें और एक-दूसरे को सिखाएं, न कि नीचा दिखाएं।
इतना खर्चा कोई पत्नी नहीं करती
अगर आप अपनी पत्नी के खर्चे पर बार-बार सवाल उठाते हैं, तो यह उसे महसूस करा सकता है कि आप उस पर भरोसा नहीं करते। पैसों के बारे में खुलकर बात करना जरूरी है, लेकिन हर खर्च पर रोक-टोक करना सही नहीं। एक साथ बजट बनाएं और समझदारी से खर्च करें।
देखो, उसकी पत्नी कितनी फिट है
अपनी पत्नी की तुलना किसी और की बीवी से करना आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। हर इंसान की अपनी शारीरिक बनावट होती है। उसे वैसा ही स्वीकार करें जैसी वो है। एक-दूसरे को मोटिवेट करें, लेकिन कभी भी तुलना न करें।
तुमसे मिलने से पहले मैं बहुत खुश था
यह एक ऐसी बात है जो किसी भी रिश्ते को पल भर में खत्म कर सकती है। ये कहना कि आपकी पत्नी के आने से आपकी खुशी कम हो गई है, उसे बहुत दुख पहुंचा सकता है। अगर कोई समस्या है तो उसे मिलकर सुलझाएं, न कि अतीत को याद करके।
ध्यान रहे, रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए प्यार, सम्मान और समझ बहुत जरूरी है। अपनी बातों को सोच-समझकर चुनें, क्योंकि एक छोटी-सी बात आपके रिश्ते को या तो बिगाड़ सकती है या और भी खूबसूरत बना सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।