Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Relationship को बेड़ियों-सा बोझिल बना देती हैं 3 गलतियां, छोटी-छोटी बातों पर भी झगड़ने लगते हैं कपल

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:55 PM (IST)

    क्या आपका रिश्ता भी धीरे-धीरे बोझिल होता जा रहा है? क्या आप और आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ने लगते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल कई बार हम अनजाने में ऐसी गलतियां (Relationship Mistakes) कर बैठते हैं जो हमारे खूबसूरत रिश्ते को बेड़ियों-सा जकड़ देती हैं और कपल्स को छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ने को मजबूर कर देती हैं।

    Hero Image
    Relationship में बढ़ गए हैं लड़ाई-झगड़े, तो आज ही सुधार लें 3 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके रिश्ते की चमक फीकी पड़ रही है? क्या कभी हंसते-खेलते बातें करने वाले आप और आपके पार्टनर अब छोटी-छोटी बातों पर भी बहसबाजी पर उतर आते हैं? अगर आपके दिल ने "हां" कहा है, तो यकीन मानिए, यह सिर्फ आपकी कहानी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर, हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां (Mistakes That Ruin Relationships) कर बैठते हैं जो हमारे खूबसूरत रिश्ते को धीरे-धीरे एक भारी-भरकम बोझ में बदल देती हैं, जैसे कोई मीठा बंधन कब बेड़ियां बन जाए पता ही नहीं चलता। आइए, आज उन 3 बड़ी गलतियों (Relationship Mistakes) को पहचानते हैं जो आपके रिश्ते को बेड़ियों-सा जकड़ रही हैं और आपको हर बात पर लड़ने को मजबूर कर रही हैं।

    एक-दूसरे को 'फॉर ग्रांटेड' लेना

    रिश्ते की शुरुआत में हर कोई एक-दूसरे को खास महसूस कराता है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, हम अपने पार्टनर को "फॉर ग्रांटेड" लेने लगते हैं। जी हां, उनकी छोटी-छोटी कोशिशों को नजरअंदाज करने लगते हैं, उनकी राय को अहमियत नहीं देते और यह सोचने लगते हैं कि वे तो हमेशा हमारे साथ ही रहेंगे। बता दें, यह सोच धीरे-धीरे पार्टनर को अकेला महसूस कराती है और उनके मन में नाराजगी पैदा करती है। जब यह नाराजगी बढ़ती है, तो छोटी सी बात भी बड़े झगड़े का कारण बन जाती है।

    यह भी पढ़ें- आप लॉन्ग टर्म Relationship चाहते हैं, मगर कहीं पार्टनर तो नहीं कर रहा टाइमपास? 5 तरीकों से करें पता

    उम्मीदों का पहाड़

    हम अक्सर अपने पार्टनर से ऐसी उम्मीदें लगा लेते हैं, जिन्हें पूरा करना उनके लिए मुश्किल होता है। कई बार तो हम ऐसी बातें भी मान लेते हैं कि पार्टनर को बिना कहे ही हमारी बात समझ लेनी चाहिए। जब ये उम्मीदें पूरी नहीं होतीं, तो निराशा और गुस्सा आने लगता है और हम पार्टनर पर ही सारा इल्जाम डाल देते हैं। यह उम्मीदों का बोझ रिश्ते को भारी बना देता है और फिर हर बात पर बहस शुरू हो जाती है।

    कम्युनिकेशन गैप

    रिश्ते में सबसे बड़ी गलती होती है कम्युनिकेशन गैप। जी हां, जब कपल्स आपस में खुलकर बात करना बंद कर देते हैं, तो गलतफहमियां पनपने लगती हैं। मन की बातें मन में ही रह जाती हैं, शिकायतें बढ़ती जाती हैं और फिर एक दिन यही दबी हुई बातें ज्वालामुखी की तरह फट जाती हैं। जब आप एक-दूसरे से अपनी भावनाओं और जरूरतों को साझा नहीं करते, तो छोटी-छोटी बातें भी बड़े विवाद का रूप ले लेती हैं।

    यह भी पढ़ें- रिश्ते की नींव को खोखला कर देती हैं अनजाने में की गई 5 गलतियां, बिना देरी करें ये जरूरी सुधार