Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेवफाई का नया नाम है Micro-Cheating! कहीं आप भी तो नहीं हो रहे शिकार? 6 संकेतों से करें पहचान

    आजकल रिश्तों में एक नया चलन देखने को मिल रहा है जिसका नाम है Micro-Cheating! जी हां यह एक ऐसी बेवफाई है जिसमें बात फिजिकल रिलेशन तक तो नहीं पहुंचती है लेकिन यह धीरे-धीरे आपके रिश्ते की नींव को कमजोर कर देता है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं इससे जुड़े 6 जरूरी संकेतों के बारे में।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:31 PM (IST)
    Hero Image
    क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है Micro-Cheating? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की डिजिटल दुनिया में रिश्ते जितने आसान हुए हैं, उतने ही कॉम्प्लिकेटेड भी। 'चीटिंग' शब्द सुनते ही हमारे मन में सीधा-सीधा धोखा देने का ख्याल आता है, लेकिन क्या आपने कभी 'Micro-Cheating' के बारे में सुना है? यह एक ऐसा बिहेवियर है जो शायद सीधे तौर पर धोखा न हो, लेकिन आपके रिश्ते की नींव को धीरे-धीरे खोखला कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, Micro-Cheating, वो छोटे-छोटे काम होते हैं जो एक पार्टनर अपने रिश्ते के बाहर किसी और के साथ करता है। दिखने में ये इतने मामूली होते हैं कि इन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन रिलेशनशिप में इनका असर गंभीर हो सकता है। यह जरूरी नहीं कि इसमें फिजिकल रिलेशन शामिल हो, बल्कि यह इमोशनल कनेक्शन या सीक्रेट चैट के रूप में हो सकता है।

    1) एक्स की बातें

    अगर आपका पार्टनर किसी और के साथ की पुरानी यादें दोहरा रहा है, तो यह माइक्रो-चीटिंग का संकेत हो सकता है। यह पुरानी यादें पुरानी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या फिर किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ी हो सकती हैं, जिसके साथ आपका पार्टनर बहुत करीब था।

    2) सीक्रेट मैसेजिंग

    अगर आपका पार्टनर किसी से छिपकर मैसेज पर बात कर रहा है या फिर सोशल मीडिया पर आपकी नजरों से बचाकर मैसेजिंग कर रहा है, तो यह माइक्रो-चीटिंग का एक संकेत हो सकता है।

    3) झूठी तारीफ

    अगर आपका पार्टनर किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत से ज्यादा तारीफ कर रहा है, तो यह माइक्रो-चीटिंग का एक संकेत हो सकता है। यह एक संकेत है कि आपका पार्टनर उस व्यक्ति में दिलचस्पी ले रहा है।

    4) झूठ बोलना

    अगर आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी किसी दूसरे व्यक्ति से जुड़े झूठ बोलता है, तो यह माइक्रो-चीटिंग का एक संकेत हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, आपके सामने किसी के मैसेज को इग्नोर करना और बाद में उसे मैसेज करना।

    5) छिपकर बातें करना

    अगर आपका पार्टनर अपने दोस्त या परिवार के सदस्यों से किसी और से जुड़ी हुई बात छिपाता है, तो यह माइक्रो-चीटिंग का एक संकेत है। यह एक संकेत है कि आपका पार्टनर किसी दूसरे व्यक्ति से भावनात्मक रूप से जुड़ रहा है।

    6) सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताना

    अगर आपका पार्टनर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताता है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि वह किसी और से जुड़ रहा है। इस दौरान वह दूसरे व्यक्ति से बातें करता है, कमेंट्स करता है और उसकी पोस्ट को पसंद करता है।

    यह भी पढ़ें- प्यार और करियर को मैनेज करने का नया तरीका है Weekend Marriage, मॉडर्न कपल्स के बीच बढ़ रहा ट्रेंड

    यह भी पढ़ें- उसने कहा 'Let’s Keep It Casual', तुमने द‍िल दे द‍िया! खतरनाक है एकतरफा प्‍यार; कैसे न‍िकलें इससे बाहर?