Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं आपकी ये 5 आदतें, रिश्ते में घुलने लगता है जहर

    क्या आपको लगता है कि आपका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा? अगर हां तो बता दें कि ऐसा अक्सर उन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से होता है जिन्हें हम रोज करते हैं। हम सब सोचते हैं कि प्यार में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें मायने रखती हैं लेकिन सच तो यह है कि हमारे रिश्ते की नींव रोज की छोटी-छोटी आदतों पर टिकी होती है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    कहीं ये 5 आदतें, खत्म न कर दें आपका प्यार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि रिश्ते में सब कुछ ठीक होते हुए भी, धीरे-धीरे प्यार क्यों कम होने लगता है? शुरुआत में जो रिश्ता प्यार और विश्वास से भरा होता है, उसमें धीरे-धीरे खटास आने लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा अक्सर कुछ छोटी-छोटी आदतों (Toxic Relationship Habits) की वजह से होता है, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। ये आदतें किसी भी रिश्ते में जहर घोल सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 आदतें जो आपके प्यार भरे रिश्ते को कमजोर कर सकती हैं।

    एक-दूसरे को समय न देना

    आज की व्यस्त जिंदगी में हम अक्सर अपने पार्टनर को समय देना भूल जाते हैं। साथ बैठकर बात न करना, फोन में व्यस्त रहना, या सिर्फ काम की बातें करना- ये सब रिश्ते में दूरी पैदा कर सकते हैं। याद रखें, क्वालिटी टाइम बिताना किसी भी रिश्ते की नींव होती है।

    छोटी-छोटी बातों पर लड़ना

    हर रिश्ते में बहस और मतभेद होते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर बेवजह लड़ना या हर बात को दिल पर लेना रिश्ते को कमजोर बनाता है। बार-बार होने वाली बहस से मन में कड़वाहट पैदा होती है और प्यार की जगह चिड़चिड़ापन ले लेता है।

    सम्मान की कमी

    अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान नहीं करते, तो रिश्ता कभी भी मजबूत नहीं हो सकता। चाहे आप उनके विचारों का सम्मान न करें या दूसरों के सामने उन्हें नीचा दिखाएं, ये आदतें पार्टनर के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाती हैं और रिश्ते में दरार पैदा करती हैं।

    शिकायतों की भरमार

    जब हम सिर्फ पार्टनर की कमियों और गलतियों पर ध्यान देते हैं, तो रिश्ते में नकारात्मकता आने लगती है। लगातार शिकायतें करने से पार्टनर को लगता है कि आप उनसे खुश नहीं हैं। इससे बेहतर है कि आप उनकी अच्छी बातों की सराहना करें और साथ मिलकर समस्याओं का हल निकालें।

    कम्युनिकेशन गैप

    जब आप अपने मन की बात पार्टनर से नहीं कहते या वो आपसे अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं करते, तो यह कम्युनिकेशन गैप रिश्ते को खत्म कर सकता है। मन में बातें दबाकर रखने से गलतफहमियां बढ़ती हैं और अविश्वास पैदा होता है।

    अगर आप इन आदतों को पहचानकर उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने रिश्ते को फिर से मजबूत बना सकते हैं। ध्यान रहे, प्यार एक पौधा है, जिसे देखभाल और सही आदतों से सींचने की जरूरत होती है।

    यह भी पढ़ें- दोस्त को कैसे बताएं कि उनका पार्टनर आपको पसंद नहीं? 5 टिप्स नहीं टूटने देंगे आप दोनों की Friendship

    यह भी पढ़ें- 5 बातें, जो लड़कियां चाहती तो हैं; पर जुबां पर नहीं ला पातीं! अगर समझ गए, तो होशियार कहलाएंगे आप