Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं साउथ इंडिया की ये 5 जगहें, इनकी खूबसूरती का नहीं है कोई मुकाबला

    अगर आप सितंबर में ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं तो साउथ इंडिया की कुछ जगहें आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ये जगहें अपनी खूबसूरती और सुंदर नजारों के लिए जानी जाती हैं। साथ ही यह मौसम भी घूमने के लिए एकदम सही होता है। आइए जानें सितंबर में घूमने के लिए साउथ इंडिया की 5 जगहें (Travel Spots for September)।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    सितंबर में इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर का महीना भारत में घूमने के लिए एक परफेक्ट समय होता है। मानसून लगभग जा चुका होता है और सर्दियों के आने की शुरुआत आगमन के बीच यह मौसम हल्की बारिश और सुहावने मौसम के साथ घूमने के लिए लिए काफी अच्छा समय होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय अगर आप घूमने जाना चाहते हैं, तो साऊथ इंडिया की कुछ जगहें (Travel Spots for September) आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। यहां के सुंदर नजारे और रोमांचक एक्टिविटीज आपको अपना दीवाना बना देंगी। आइए जानें सितंबर में घूमने के लिए दक्षिण भारत की 5 बेस्ट जगहें।

    मुन्नार, केरल

    केरल के इडुक्की जिले में स्थित मुन्नार "चाय के बागानों की धरती" के नाम से मशहूर है। सितंबर में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है, जब हल्की बूंदाबांदी और हरियाली पूरे क्षेत्र को मनमोहक बना देती है। मुन्नार में एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम और टी म्यूजियम देखने लायक हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो मुन्नार आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।

    कोडाइकनाल, तमिलनाडु

    "प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन्स" के नाम से मशहूर कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। सितंबर में यहां का तापमान सुखद रहता है और कोयम्बटूर से आसानी से पहुंचा जा सकता है। कोडाइकनाल लेक, ब्रायंट पार्क, और पिलर रॉक्स यहां के मुख्य आकर्षण हैं। यह जगह ट्रेकिंग और बोटिंग के शौकीनों के लिए भी बेहतरीन है।

    हम्पी, कर्नाटक

    यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी अपने ऐतिहासिक खंडहरों और विजयनगर साम्राज्य की भव्यता के लिए जाना जाता है। सितंबर में यहां का मौसम घूमने के लिए बेहतर होता है, क्योंकि गर्मी कम होती है और हवा में ताजगी रहती है। विट्ठल मंदिर, हजारा राम मंदिर, और मतंगा हिल से सनसेट का नजारा देखना काफी अनोखा अनुभव होता है।

    पुडुचेरी

    पुडुचेरी एक शांत और सुंदर तटीय शहर है जो अपने फ्रेंच आर्किटेक्चर और आध्यात्मिक वातावरण के लिए मशहूर है। सितंबर में यहां का मौसम समुद्र की हवा के साथ सुहावना होता है। प्रोमेनेड बीच, ऑरोविले, और पराडाइज बीच यहां के मुख्य आकर्षण हैं। योग और मेडिटेशन के प्रेमियों के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है।

    कोच्चि, केरल

    केरल के कोच्चि शहर को "अरब सागर की रानी" कहा जाता है। यह एक ऐतिहासिक बंदरगाह शहर है जहां प्राचीन और आधुनिक संस्कृति का मिक्सचर देखने को मिलता है। सितंबर में यहां का मौसम हल्की ह्युमिडिटी होता है, जो समुद्री यात्रा के लिए अच्छा होता है। फोर्ट कोच्चि, ज्यू टाउन, और मारिन ड्राइव यहां के मुख्य टूरिस्ट स्पॉट है।

    यह भी पढ़ें- मानसून में घूमने के लिए बेस्ट है मुन्नार, इन 5 जगहों और एक्टिविटीज से बनाएं अपनी ट्रिप शानदार

    यह भी पढ़ें- पर्यटकों के लिए खुल चुका है Valley of Flowers, यहां जानें कैसे बुक करें परमिट और कितना लगेगा किराया