Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपकी प्राइवेसी पर तो नहीं है किसी की नजर? Hotel Room में इन तरीकों से ढूंढें हिडन कैमरा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    जब भी हम किसी होटल में ठहरते हैं तो सबसे ज्यादा चिंता अपनी प्राइवेसी की होती है। आजकल टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि छोटे-छोटे कैमरे कहीं भी छिपाए जा सकते हैं और हमें इसका पता भी नहीं चलता। ऐसे में घबराएं नहीं क्योंकि आप कुछ आसान तरीकों से इन हिडन कैमरा का पता लगा सकते हैं और अपनी सुरक्षा का ख्याल रख सकते हैं।

    Hero Image
    होटल रूम में ऐसे ढूंढें हिडन कैमरा (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अक्सर घूमने जाते हैं और होटल्स में रुकते हैं? या फिर काम के सिलसिले में आपको अलग-अलग जगहों पर रुकना पड़ता है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आजकल की दुनिया में टेक्नोलॉजी ने जहां हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं इसका गलत इस्तेमाल भी खूब हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में, होटल के कमरों में लगे हिडन कैमरे एक बड़ी समस्या बन गए हैं, जिनसे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। आइए, इस आर्टिकल में जानें ऐसे 5 आसान तरीके, जिनसे आप आसानी से इन हिडन कैमरों को ढूंढ सकते हैं।

    लाइट बंद करके देखें

    यह सबसे आसान और कारगर तरीका है। कमरे की सारी लाइटें बंद कर दें और अपने फोन की फ्लैशलाइट ऑन करें। अब कमरे के हर कोने में, खासकर उन जगहों पर जहां कैमरा छिपाया जा सकता है, जैसे कि शीशे, AC, दीवारों पर लगी चीजें, टीवी और अलमारियों पर फ्लैशलाइट घुमाएं। अगर कहीं से हल्की चमक या लाल बत्ती दिखाई दे, तो समझ जाएं कि वहां कुछ गड़बड़ है। दरअसल, कैमरे के लेंस पर फ्लैश की लाइट पड़ते ही वो चमकने लगते हैं, जिससे उन्हें पहचानना आसान हो जाता है।

    फोन कॉल करके भी कर सकते हैं पता

    आपने देखा होगा कि जब आप किसी स्पीकर के पास फोन लेकर जाते हैं तो एक अजीब सी 'टिन-टिन' की आवाज आती है। कुछ ऐसा ही हिडन कैमरों के साथ भी होता है। अपने फोन पर किसी को कॉल करें और स्पीकर ऑन कर दें। अब कमरे में हर उस जगह पर फोन घुमाएं जहां आपको शक है। अगर फोन से कोई अजीब सी 'टिन-टिन' या 'क्रैकलिंग' जैसी आवाज आए, तो इसका मतलब है कि वहां कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो एक हिडन कैमरा भी हो सकता है।

    'अजीब' चीजों पर दें ध्यान

    जब आप कमरे में घुसें तो चारों ओर नजर दौड़ाएं। क्या कोई चीज आपको अजीब लग रही है? जैसे, कमरे में लगा कोई धुआं डिटेक्टर गलत जगह पर तो नहीं लगा? या फिर कोई चार्जर या पावर अडैप्टर जो सही जगह पर नहीं है? कई बार ये कैमरे इन चीजों के अंदर ही छिपा दिए जाते हैं। ध्यान दें कि कोई भी चीज सामान्य से अलग तो नहीं दिख रही है।

    होटल के Wi-Fi नेटवर्क को करें स्कैन

    आजकल कई हिडन कैमरे Wi-Fi से कनेक्ट होते हैं। आप अपने फोन में कोई भी Wi-Fi स्कैनर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको उस नेटवर्क से जुड़े सभी डिवाइस की लिस्ट दिखा देगा। अगर लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिखे जिसका नाम समझ न आ रहा हो या वो संदिग्ध लगे, तो यह एक हिडन कैमरा हो सकता है।

    शीशे में देखें 'डबल इमेज'

    क्या आपको पता है कि असली शीशे और जासूसी वाले शीशे (दो-तरफा शीशे) में एक बड़ा फर्क होता है? जासूसी वाले शीशे के पीछे से आप दूसरी तरफ देख सकते हैं। इसे पहचानने का एक आसान तरीका है। अपनी उंगली शीशे पर रखें। अगर आपकी उंगली और शीशे में दिख रही उसकी परछाई के बीच थोड़ा सा गैप है, तो वह एक साधारण शीशा है। लेकिन अगर आपकी उंगली और परछाई एकदम जुड़ी हुई दिखें, तो वह जासूसी वाला शीशा हो सकता है।

    इन आसान तरीकों से आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपको कोई भी संदिग्ध चीज मिले तो तुरंत होटल स्टाफ को सूचित करें और जरूरत पड़ने पर पुलिस को भी जानकारी दें। अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। अगली बार जब भी आप किसी होटल में रुकें, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

    यह भी पढ़ें- Train Travel Tips: ट्रेन में सफर के दौरान बरतें सावधानी, थोड़ी-सी चूक और जा रही जान

    यह भी पढ़ें- फ्लाइट का Emergency Door! क्यों है ये जरूरी और इस सीट पर बैठने के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

    comedy show banner
    comedy show banner