शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पसंद बन रहा झीलों का शहर भोपाल, इस वेकेशन एक्सप्लोर करें यहां की खूबसूरती
भारत में मध्य प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है जहां हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल तो अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। ये शहर बॉलीवुड की पसंदीदा डेस्टिनेशन भी है जहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं जहां पर्यटकों को जरूर जाना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बीच, पहाड़ और फॉरेन कंट्रीज में ही की जाती रहीं हैं। जहां आपकाे एक से एक सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं। हर जगह की अपनी ही एक खासियत है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने ऐसी जगहों को भी शूटिंग का अड्डा बनाया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। घूमने के लिहाज से ये जगहें परफेक्ट रहीं हैं, लेकिन अब ये फिल्मों की दुनिया में भी दिखाई जा रहीं हैं।
उन्हीं में से एक है भोपाल। आपको बता दें कि भारत में खूबसूरत शहरों की बात होती है तो भोपाल का नाम भी लिया जाता है। यहां सालों साल भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक अगस्त को रिलीज हुई फिल्म धड़क-2 (Dhadak-2) और पिछले साल रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 में भी भोपाल और सीहोर की गलियों को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म आरक्षण, राजनीति, एक विवाह ऐसा भी, सेल्फी और भूल भुलैया 3 जैसी कई फिल्में यहां शूट की गई हैं। ऐसे में अगर आप भोपाल घूमने जा रहे हैं तो इन जगहाें को जरूर एक्सप्लोर करें।
ताजमहल पैलेस
भोपाल के इस महल में स्त्री 2 की शूटिंग हुई थी। इसका नाम भी आगरा के ताजमहल के नाम पर ही रखा गया था। 120 कमरों वाले इस महल का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है। ताजमहज पैलेस के अलावा चंदेरी के राजपूती किले और महलों को तो एक बार देखना बनता है।
Image Credit- Instagram
अपर लेक
भोपाल का अपर लेक भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। अपर लेक को भोजताल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक आर्टिफिशियल लेक है। बताया जाता है कि इसका निर्माण परमार राजा भोज ने 10वीं से 11वीं शताब्दी के बीच कराया था। ऐसे में ये जगह भी जन्नत से कम नहीं है। यहां जाना ताे बनता है। आरक्षण फिल्म में इस जगह को दर्शाया गया है।
Image Credit- Instagram/raj1vishwakarma
गौहर महल
2008 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की फिल्म एक विवाह ऐसा भी की शूटिंग भोपाल के गौहर महल में की गई है। इसके अलावा पंगा फिल्म में भी इस महल को दिखाया गया है। इसे भोपाल की सबसे खूबसूरत इमारत कहा जाता है। ये महल बड़े तालाब के पास मौजूद है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस महल में एक खास कमरा है जो अंधेरे में भी चमचमाता है। अंधेरे में अगर मोमबत्ती जला दें तो पूरा कमरा जगमगा जाता है।
Image Credit- Incredible India
मोतिया तालाब
फिल्म राजनीति की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में हुई थी। उन्हीं में से एक लोकशन माेतिया तालाब था। कहा जाता है कि नवाब शाहजहां बेगम ने तीन सीढ़िनुमा तालाब बनवाए थे। पहली पर मोतिया तालाब, तो दूसरी पर नवाब सिद्दीक हसन तालाब, वहीं तीसरी पर मुंशी हुसैन खां तालाब है। आप यहां भी जा सकते हैं।
Image Credit- X
बिड़ला मंदिर
प्रभावशाली लक्ष्मी नारायण मंदिर या बिड़ला मंदिर का निर्माण 1960 और 1964 के बीच किया गया था। यह अरेरा पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी पर मौजूद है। इसे अब लक्ष्मीनारायण गिरि के नाम से जाना जाता है। ये जगह हरियाली से घिरी हुई है। यहां जाना ताे आपका बनता है।
Image Credit- Instagram
भोपाल कैसे पहुंचें?
- हवाई मार्ग: भोपाल का राजा भोज हवाई अड्डा शहर से 15 किमी की दूरी पर है।
Image Credit- Instagram
- रेल मार्ग: हमीदिया रोड के पास भोपाल जंक्शन है। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भी शहर के प्रमुख स्टेशनों में से एक है। आप ट्रेन से यहां आ सकते हैं।
- बस द्वारा: भोपाल का मेन बस स्टैंड आईएसबीटी, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से केवल 3.5 किमी दूर है। आप यहां भी उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Param Sundari से बाहुबली तक, केरल की 5 जगहों की खूबसूरती पर फिदा है बॉलीवुड; घूमने का बना लें प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।