Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूमने वालों की पहली पसंद क्‍यों बन रहा Naked Flying? कुछ तो है खास, जिसने ट्रैवलर्स को बनाया दीवाना

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 02:26 PM (IST)

    घूमना कई लोगों का शौक होता है जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। इन द‍िनों नेकेड फ्लाइंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह आरामदायक और फ्री फ्लोइंग ट्रैवल को बढ़ावा देता है। अगर आप भी घूमने फ‍िरने का शौक रखते हैं तो आपको इसकी खासि‍यत पता होनी चाह‍िए।

    Hero Image
    क्‍यों चलन में है नेकेड फ्लाइंग ?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। दुन‍ियाभर के ज्‍यादातर लोगों को घूमने का शौक होता है। घूमने से मन को शांति म‍िलती है। घूमने से न केवल नई जगहों को देखने, उनकी संस्‍कृत‍ि जानने और मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है, बल्कि ये आपकी लाइफ को कई तरह से बेहतर बना सकता है। ट्रैवल‍िंग करने से मेंटल और फ‍िज‍िकल हेल्‍थ दुरुस्‍त रहता है। हालांक‍ि कई लोग ऐसे भी हैं ज‍िन्‍हें लगता है क‍ि घूमने जाने के ल‍िए उन्‍हें कई पचड़ों में फंसना पड़ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कपड़े पैक करने से लेकर खाने - पीने का समान रखने जैसी कई चीजें शाम‍िल हैं। उन्‍हें लगता है क‍ि इतना तामझाम करने की क्‍या ही जरूरत है। ट्रैवल‍िंग की दुन‍िया में नेकेड फ्लाइंग (Naked Flying) का चलन बढ़ गया है। नाम सुनकर आपके मन में जो ख्‍याल आया है, ये वैसा ब‍िल्‍कुल भी नहीं है। यहां इसका मतलब बिना कपड़ों के ट्रैवल करना नहीं है। अगर आपने भी अभी तक इस ट्रेंड के बारे में नहीं सुना है तो इस आर्टिकल को आख‍िरी तक जरूर पढ़‍िएगा।

    आज हम आपको Naked Flying के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तारे से क‍ि नेकेड फ्लाइंग क्‍या है और ये इन द‍िनों क्‍यों इतना ट्रेंड कर रहा है। इसके फायदे क्‍या हैं -

    क्‍या है Naked Flying?

    नेकेड फ्लाइंग का मतलब है क‍ि आप ब‍िना क‍िसी झंझट में पड़कर भी ट्रैवल कर सकते हैं। ये ब‍िना सामान और हैवी लगेज के ट्रैवल करने की कला है। इसमें आप बस ऐसी चीजों को ले जा सकते हैं जाे पॉकेट में आसानी से फ‍िट हो जाएं। जैसे मोबाइल, चार्जर, वॉलेट। इससे आप पैंसे भी बचा सकते हैं। कई लोगों को आदत होती है क‍ि वे कहीं जाते हैं ताे भारी-भरकम लगेज तैयार करते हैं। इससे उन्‍हें एयरपोर्ट पर एक्‍सट्रा चार्ज भी देने पड़ते हैं। वहीं फ्लाइंग नेकेड के जर‍िए ट्रैवलर्स अपना समय भी बचा रहे हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंकि जब आपके पास काेई सामान नहीं होगा तो Check-In में भी समय नहीं बर्बाद होगा। न ही सामान खोने का डर रहेगा।

    य‍ह भी पढ़ें: Ahmedabad के पास बसे हैं 4 खूबसूरत Hill Stations, इस गर्मी घूम कर तो आइए; दोगुना हाे जाएगा मजा

    यही लोग फॉलो कर रहे ट्रेंड

    अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा क‍ि बिना ज्यादा कपड़ों, फुटव‍ियर और टॉयलेट्रीज के कैसे ट्रैवल किया जा सकता है? तो हम आपको बता दें क‍ि ये घूमने के इस ट्रेंड को वही लोग फॉलाे कर रहे हैं जो कम सामानों के साथ ट्रैवल कर सकते हैं। इसका मकसद स‍िर्फ आरामदायक और फ्री फ्लोइंग ट्रैवल को बढ़ाना है। अगर आप इस तरह की ट्रैवल‍िंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होगा।

    ऐसे करें स्‍मार्ट पैक‍िंग

    आप ऐसे कपड़े पैक करें जो बैगपैक में आ सकें। स्मार्ट टॉयलेट्रीज रख लें। टेक्नोलॉजी का कम से कम इस्तेमाल करें। जैसे सिर्फ मोबाइल, पावर बैंक और हेडफोन ही पैक करें। लैपटॉप या कैमरा ले जाने से बचना चाह‍िए। डिजिटल बोर्डिंग पास और ई-डॉक्यूमेंट्स फोन में रखें। इससे आपको हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट की स्कैन कॉपी मोबाइल में सेव करें।

    क्‍या हैं इसके फायदे

    • एयरपोर्ट पर चेक इन करने में आसानी होती है।
    • इसमें आपको हैवी लगेज के ल‍िए एक्‍सट्रा पे करने की भी जरूरत नहीं होती है।
    • फ्लाइट मिस होने की टेंशन भी कम हो जाती है।
    • होटल या घूमने फ‍िरने के दौरान सामान चोरी होने का डर भी नहीं रहता है।
    • आप कम्फर्ट और फ्रीडम के साथ ट्रैवल‍िंग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: लाल-हरा और पीला, क्‍यों Traffic Signal में चुने गए यही तीन रंग? पढ़ लें इसकी द‍िलचस्‍प कहानी