Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barwani Crime News: बड़वानी के जंगल में मिली महिला की जली हुई लाश, इलाके में सनसनी

    Updated: Sun, 18 May 2025 05:26 PM (IST)

    बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र के खड़ीखम से बलखड़ की ओर जाने वाले कच्चे रोड के निकट जंगल में एक महिला के एक पैर सिर और कुछ अंग अधजली हालत में मिले है। घटना की सूचना मिलते ही पानसेमल थाना प्रभारी मंशाराम वगेन टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जंगल में मिला महिला का शव।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र के खड़ीखम से बलखड़ की ओर जाने वाले कच्चे रोड के निकट जंगल में एक महिला के एक पैर, सिर और कुछ अंग अधजली हालत में मिले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस ने महिला के जले हुए अंगों को बरामद किया

    घटना की सूचना मिलते ही पानसेमल थाना प्रभारी मंशाराम वगेन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने महिला के जले हुए अंगों को बरामद कर लिया है और उन्हें सीएचसी पानसेमल में सुरक्षित रखवाया है। सैंपल को पोस्टमार्टम एवं फोरेंसिक जांच के लिए सागर की लैब में भेजा जाएगा।

    पुलिस ने आसपास के इलाकों में किया संपर्क

    जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने नजदीकी थाने और आसपास के ग्रामीणों से भी इस बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं अपने सूत्रों से महिला की पहचान करने का प्रयास जारी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी संपर्क किया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    गुमशुदा व अपह्त महिलाओं की भी जानकारी जुटाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। गांवों में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और वे इस मामले में कुछ कह पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: MP News: प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे प्रेमिका के भाई की हत्या, दृश्यम फिल्म देखकर रची थी साजिश; आरोपी गिरफ्तार