Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई-आगरा NH पर इंदौर आ रही बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 05:38 PM (IST)

    मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बालसमुंद बैरियर के पास एक बस अचानक आग का गोला बन गई। जानकारी के अनुसार यह बस मुंबई से इंदौर आ रही थी। चलती बस में डिस्क ब्रेक लगाने के दौरान अचानक आग लगी। बस में पीछे से धुआं उठता देख ड्राइवर ने बस को धीमा किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

    Hero Image
    मुंबई-आगरा NH पर इंदौर आ रही बस बनी आग का गोला (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, बड़वानी। Fire in Bus: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बालसमुंद बैरियर के पास एक बस अचानक आग का गोला बन गई। जानकारी के अनुसार यह बस मुंबई से इंदौर जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे बस में लगी आग?

    इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार चलती बस में डिस्क ब्रेक लगाने के दौरान अचानक आग लगी। बस में पीछे से धुआं उठता देख ड्राइवर ने बस को धीमा किया और सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

    यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

    इस दौरान यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ यात्रियों ने बस से उतर कर तो कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। चालक और कंडक्टर ने बस के अंदर से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायर फायटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है। यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है।

    बस के पिछले हिस्से से निकला धुआं

    मुंबई से इंदौर आ रही हंस ट्रेवेल की बस में अचानक आग लग गई। पहले बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलना शुरू हुआ। बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख बस के चालक ने तत्परता दिखाई। इसके बाद बस को सड़क किनारे रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्रियों के साथ उनके सामान को भी निकला गया।

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    धीरे-धीरे बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इस घटना की जानकारी होते ही सेंधवा और राजपुर से फायर फायटर मौके पर पहुंचे। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आग के कारण बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। सबसे गनीमत इस बात की रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।