Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Diwali 2022: पड़ोसियों ने दिवाली पर छोड़े पटाखे तो खोया आपा, घर में घुसकर कर डाली फायरिंग

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 12:06 AM (IST)

    Diwali 2022 पुलिस के अनुसार दिवाली वाले दिन कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे। एक व्यक्ति को यह सब इतना बुरा लगा कि उसने फायरिंग कर डाली। फायरिंग में घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Diwali 2022: दिवाली पर पटाखे छोड़ने पर व्यक्ति ने फायरिंग कर डाली।

    नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के एक सिरफिरे व्यक्ति को अपने पड़ोसियों का दिवाली मनाना इतना भारी गुजरा कि उसने घर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। फायरिंग में चार लोग एक ही परिवार के जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटाखे छोड़ने पर खो दिया आपा

    एजेंसी की खबर के अनुसार नॉर्थ दिल्ली में दिवाली की रात को यह मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि केशव पुरम इलाके में यह घटना घटित हुई है। आरोपी की पहचान अरविंद के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 41 साल है। वहीं घायलों की पहचान मंजू जैन, दलमीत सिंह, शुभम जैन और अंकुर जैन के रूप में हुई है।

    अवैध पिस्टल से की फायरिंग

    डीसीपी उषा रांगिनी ने बताया कि आरोपी ने फायरिंग ऑटोमेटिक पिस्टल से की है जिसका उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी अरविंद इस बात से नाराज था कि उसके पड़ोसी दिवाली की रात पटाखे क्यों छोड़ रहे हैं। बस इसी बात से गुस्सा होकर उसने वहां घुसकर फायरिंग कर डाली। पुलिस ने आईपीसी 323 और 307 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- DU Admission2022: एनसीवेब की पहली कटआफ जारी, 15210 सीटों पर कल से दाखिले शुरू

    Delhi AIIMS: अस्पताल मनमर्जी से एम्स की इमरजेंसी में नहीं भेज सकेंगे मरीज; AIIMS निदेशक ने बुलाई बैठक