Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्‍य प्रदेश के उमरिया में सड़क हादसा: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी; कई यात्री घायल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 08:36 AM (IST)

    Road accident in Madhya Pradeshs Umaria मध्‍य प्रदेश के उमरिया में घोघरी घाट के पास प्रयागराज से बिलासपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Road accident in Umaria: घोघरी घाट के पास प्रयागराज से बिलासपुर जा रही बस पलट गई

    उमरिया, जेएनएन। कोतवाली थाना अंतर्गत शाहपुरा रोड स्थित घोघरी घाट के पास प्रयागराज से बिलासपुर जा रही बस सीजी 10 एएस 4483 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उनका इलाज भी शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों के नाम 

    जिले के सीमावर्ती इलाके घोघरी घाट में हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय मासूम भूमिका पिता मनीष साहू उम्र 4 वर्ष व मां नीतू पति मनीष साहू 25 वर्ष निवासी कवर्धा के अलावा 15 वर्षीय तुलसी पिता दिलीप कुमार व पुत्री बनिता पिता बसंत राय उम्र 18 वर्ष बिलासपुर निवासी के घायल होने की खबर है। वही मासूम बच्चियों व महिलाओं के अलावा सुजीत पिता मयखान सिंह उम्र 32 वर्ष उत्तर प्रदेश निवासी दिलीप कुमार पिता परधानिया उम्र 38 वर्ष कवर्धा, नरेंद्र पिता दयाशंकर शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी प्रयागराज, जीवन पिता मंगानी पटेल निवासी छत्तीसगढ़ निवासी घनश्याम पटेल, दरसराम पिता तेजराम निवासी सीपत (बिलासपुर), दीपक पिता दुखू राम आयु 20 वर्ष ओडिशा निवासी राजेश पिता कमला प्रसाद 32 निवासी खोह, हलधर पिता दसरती पटेल आयु 62 वर्ष निवासी खरसिया (रायगढ़), प्रमोद कुमार पिता टीका राम उम्र 32 वर्ष निवासी घाटगांव भी बस हादसे में घायल हुए हैं।

    प्रशासन मदद के लिए सक्रिय

    घटना किस वजह से हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इस हादसे में घायलों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। इस हादसे में घायलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। जिससे प्रशासन उनकी मदद के लिए सक्रिय है और मदद के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है।

    घुमावदार पहाड़ी सड़क

    जिस स्थान पर यह घटना हुई वह एक घुमावदार पहाड़ी सड़क है। सड़क के एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई है। जिस वजह से यहां अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि बस के पलटने के बावजूद किसी को गंभीर चोट की सूचना नहीं है और न ही किसी की जान जाने की खबर है।