Sagar News: गाय से बचने की कोशिश में पलटी बस, 13 लोग घायल
Sagar News मध्य प्रदेश के सागर में एक निजी बस गाय से बचने के चक्कर में पलट गई जिससे 13 लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में गाय की भी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर सासन गांव में हुई।

पीटीआई, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में गाय से बचने की कोशिश में एक निजी बस पलटने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए। पीटीआई ने पुलिस के हवाले से घटना की जानकारी दी।
अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सासन गांव में रविवार रात करीब 10 बजे हुई। चंबीला थाने के निरीक्षक एस राज पिल्लई ने पीटीआई को बताया कि दस घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया, जबकि तीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इंदौर जा रही थी बस
उन्होंने बताया कि स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे और यह छतरपुर से इंदौर जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बस चालक ने सड़क के बीच में एक गाय से बचने के लिए बस को मोड़ा, जिससे वाहन पलट गया। पिल्लई ने बताया कि बस गाय से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो मौके से भाग गया।
(खबर अपडेट की जा रही है।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।