Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:41 PM (IST)

    सतना के एक युवक ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है जिससे विवाद खड़ा हो गया है। फेसबुक पर एक कमेंट में युवक ने संत का गला काटने की बात कही जो इंटरनेट पर वायरल हो गई। रीवा-सतना के श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली।(फाइल फोटो)

    जेएनएन, सतना। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी देने वाले सतना के युवक की पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया है। युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट के जवाब में टिप्पणी करते हुए संत का गला काटने की बात कही, जो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीवा-सतना के श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने आरोपित युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ है, जिसमें वे युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दे रहे हैं।

    पोस्ट के खिलाफ लोगों ने किया विरोध

    प्रेमानंद महाराज की नसीहत पर सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने गुरुवार को पोस्ट कर लिखा कि पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बारे में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता। इस पोस्ट पर रीवा व सतना जिले में विरोध देखने को मिला।

    सामाजिक संगठनों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता का कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- संत प्रमानंद ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया जहर, कहा- अब लड़के- लड़कियों के संबंधों में पवित्रता नहीं बची