Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज ने बनवाया किसान पहचान पत्र, ओटीपी के लिए करना पड़ा 12 मिनट इंतजार

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा स्थित फार्म हाउस में किसान पहचान पत्र बनवाकर डिजिटल कृषि मिशन का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि इसमें भूमि फसल और बैंक सहित जरूरी जानकारी दर्ज होगी और इसे केवल किसान की अनुमति से साझा किया जा सकेगा। पहचान पत्र बनवाते समय उन्हें नेटवर्क समस्या के चलते 12 मिनट तक ओटीपी का इंतजार करना पड़ा।

    Hero Image
    विदिशा फार्महाउस में किसान पहचान पत्र बनवा रहे थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, विदिशा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे और स्वयं का किसान पहचान पत्र बनवाकर डिजिटल कृषि मिशन के महत्व को दर्शाया।

    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल कृषि मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत किसानों का किसान पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है। इसमें किसान की भूमि, फसल, बैंक खाते और मोबाइल नंबर सहित पूरी जानकारी दर्ज होगी। यह गोपनीय पहचान होगी, जिसकी जानकारी किसान की अनुमति से ही साझा की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 मिनट ओटीपी का करना पड़ा इंतजार

    अब तक देशभर में साढ़े पांच करोड़ पहचान पत्र बन चुके हैं। बता दें कि पहचान पत्र बनवाते समय केंद्रीय मंत्री को भी नेटवर्क की समस्या से दो-चार होना पड़ा। ओटीपी न आने के कारण उन्हें करीब 12 मिनट इंतजार करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: MP News: मुरैना में आंबेडकर जयंती पर डीजे को लेकर बवाल, फायरिंग में एक की मौत और एक घायल