Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर: बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे खड़े थे लोग, उसी पर भरभराकर गिर गई दीवार; चार लोगों की मौत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:08 PM (IST)

    ग्वालियर मध्य प्रदेश में भारी बारिश और तूफ़ान के कारण एक दीवार टिन शेड पर गिरने से चार लोगों की दुखद मौत हो गई। यह घटना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हु ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे खड़े थे लोग (फोटो: आईएएनएस)

    पीटीआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भयंकर बारिश और तेज हवाओं के कारण एक घर की दीवार गिर गई। दीवार जिस टिन शेड पर गिरी, उसके नीचे कुछ लोग खड़े थे। वह इसकी चपेट में आ गए और चार लोगों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। बहोड़ापुर थाने के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र शर्मा ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टिन शेड के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।

    टिन शेड पर गिर गई दीवार

    बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शाम 4 बजे के बाद बारिश से बचने के लिए कुछ लोग टिन शेड के नीचे खड़े हो गए थे। तभी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक घर की दीवार टिन शेड पर गिर गई और लोग इसके नीचे दब गए।

    इस हादसे में मकान मालिक सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हादसे में अभी एक व्यक्ति घायल है। मृतकों की पहचान जावेद खान, इसराइल अहमद और मफरत खान के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें: निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से तीन की मौत, दो घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज