Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर में भीषण आग से हड़कंप, चार गांवों तक फैली लपटें; कई लोग हुए घायल

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 04:19 PM (IST)

    ग्वालियर ज़िले के भितरवार और चीनौर तहसील क्षेत्र में शनिवार रात बिजली की खराबी से खेतों में आग लगी जो फैलकर चार गांवों तक पहुंच गई। हादसे में चार लोग घायल हुए और कई मकान जलकर राख हो गए। कुछ मवेशी भी झुलस गए। जिला प्रशासन ने प्रभावितों के लिए भोजन मुआवजा और पशु चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की है। राहत कार्य तेज़ी से जारी हैं।

    Hero Image
    ग्वालियर के गांवों में खेतों से फैली आग से जले कई घर। (फोटो सोर्स- एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के ग्वालियर ज़िले में शनिवार रात खेतों में लगी आग ने चार गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में चार लोग ज़ख़्मी हो गए और कई मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, आग की शुरुआत बिजली में आई ख़राबी के चलते हुई थी, जो देखते ही देखते खेतों से होते हुए गांवों तक फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भितरवार और चीनौर तहसीलों के अंतर्गत यह आगज़नी की घटना घटी। भितरवार के एसडीएम संजीव जैन ने बताया कि आग भौरी, ररुआ, चीनौर और गांधी गांवों तक फैल गई।

    घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, मवेशी भी झुलसे

    अधिकारियों ने बताया कि इस आगज़नी में कई घर पूरी तरह खाक हो गए और चार लोग ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, कुछ मवेशियों के भी झुलसने की सूचना मिली है।

    भितरवार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मोहन सिंह राठौर ने कहा कि तूफ़ान के बाद बिजली की लाइन में आई ख़राबी से खेतों में आग लगी, जिसने आस-पास के गांवों को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया।

    प्रशासन ने शुरू किया राहत अभियान

    जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया है और उन्हें मुआवजा और अन्य मदद देने का ऐलान भी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायल मवेशियों के इलाज के लिए पशु चिकित्सकों की एक टीम प्रभावित गांवों में भेजी गई है।

    जिला कलेक्टर रुचिका चौहान भी शनिवार रात मौके पर पहुंचीं और संबंधित विभागों को जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने हर संभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।

    (पीटीआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को लगाई लताड़, नागरिकता पर सवाल उठाने पर कर दी बोलती बंद