Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरैना: बेंडा गांव में जमीनी विवाद में खूनी जंग, बेटे की मौत, पिता घायल

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 01:08 PM (IST)

    मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र के बेंडा गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस टकराव में गोली लगने से ओमप्रकाश उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रदेश के मुरैना के नूराबाद थाना क्षेत्र के बेंडा गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। पहले दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं, फिर एक पक्ष के लोग बंदूक लेकर आए और दनादन फायर कर दिए। इस टकराव में गोली लगने से ओमप्रकाश उर्फ गोली गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं युवक के पिता दशरथ गुर्जर गोली लगने से घायल हैं, जिन्हें नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली मारने के आरोप मोनू उर्फ बाला गुर्जर पर लग रहे हैं। बताया गया है कि दोनों पक्ष चाचा-ताऊ के हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए।  सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची। इस घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। News updating...