Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result: ASI के बेटे का कमाल, 23 साल की उम्र में क्लियर किया UPSC; पढ़ें ग्वालियर के आशीष की सफलता की कहानी

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 12:53 PM (IST)

    सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) नरेश रघुवंशी के 23 साल के बेटे आशीष रघुवंशी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी पहले ही कोशिश में अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 202 हासिल की है। अब उन्होंने कैसे पढ़ाई की इसके बारे में बताया है उन्होंने कहा- मैंने टॉपर्स की तरफ से सुझाए गई पढ़ाई का टिप्स का पालन किया है।

    Hero Image
    23 साल की उम्र में आशीष ने पास किया UPSC (फोटो-एएनआई)

    एएनआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) नरेश रघुवंशी के 23 साल के बेटे आशीष रघुवंशी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपनी पहले ही कोशिश में अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 202 हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोकनगर जिले के दिगौड़ा गांव के रहने वाले आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गृहनगर में ही पूरी की। बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक की पढ़ाई की, जिसे 2022 में पूरा किया। इसी दौरान उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

    'मैंने रोजाना पढ़ा अखबार'

    एएनआई से बात करते हुए आशीष ने कहा, 'मैंने टॉपर्स की तरफ से सुझाए गई पढ़ाई का टिप्स का पालन किया है, कुछ भी अलग नहीं किया। मैंने रोजाना अखबार पढ़ना जारी रखा और पाठ्यक्रम का पालन किया। मैंने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखा था। इसके अतिरिक्त, मेरे पिता मध्य प्रदेश पुलिस के सदस्य हैं, और मुझे एसपी और कलेक्टर के उच्च पदों के बारे में जानकारी मिली।

    उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति लगातार मेहनत करता है, उसे उसका फल अवश्य मिलता है। यदि कोई व्यक्ति अपने पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाता है, तो उसे निराश नहीं होना चाहिए।

    एक साल की मेहनत और...

    आशीष ने अपना अनुभव साझा करते हुए आगे कहा'

    ऐसा नहीं है कि यह मेरा पहला प्रयास था, बल्कि यह एक साल की कड़ी मेहनत थी। यह लंबे समय से चल रही कड़ी मेहनत का नतीजा है। सलेक्शन होने के लिए, किसी को शुरू से ही सही रणनीति के साथ सही दिशा में काम करना चाहिए। मैं सभी को अपने-अपने क्षेत्र में अपना 100% देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगा।

    बच्चे की तारीफ में माता-पिता ने कही ये बात 

    वहीं बच्च के माता-पिता ने भी बच्चे की तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और मैं उन्हें गर्व के साथ सलाम करता हूं। उनकी सफलता से परिवार भी बहुत खुश है और यह उपलब्धि हासिल करने में उनका पूरा प्रयास रहा है।'

    ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रघुवंशी और उनके परिवार को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह ग्वालियर पुलिस और पूरे एमपी पुलिस के लिए गर्व का क्षण है। ' पुलिस परिवार के बेटे आशीष रघुवंशी ने न केवल ग्वालियर पुलिस बल्कि पूरे एमपी पुलिस को गौरवान्वित किया है।

    पहले कोशिश में पास की परीक्षा

    यह बहुत गर्व का क्षण है और आशीष के पिता मेरे कार्यालय में कार्यरत हैं। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि अपने पहले प्रयास में ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल की है।