Gwalior: अश्रु गैस हथियार से लैस होगी आरपीएफ, अग्निवीर भर्ती को लेकर हुए उपद्रवों से लिया सबक
Gwalior News रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) अब अश्रु गैस हथियारों के जरिए दंगाइयों व उपद्रवियों से निपटेगी। पिछले दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में अग ...और पढ़ें

ग्वालियर, वरण शर्मा: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) अब अश्रु गैस हथियारों के जरिए दंगाइयों व उपद्रवियों से निपटेगी। पिछले दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर हुए उपद्रव के बाद आरपीएफ ने अपनी ताकत बढ़ाई है। अब तक आरपीएफ का फोकस ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर ही रहता था। उपद्रव और तोड़फोड़ से कम ही वास्ता पड़ता था।
पिछले दिनों मप्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में अग्निवीर भर्ती को लेकर जो स्थिति बनी, उसे देखते हुए आरपीएफ ने देश के अलग-अलग राज्यों के लिए बीएसएफ अकादमी टेकनपुर की अश्रु गैस इकाई से बड़ी तादाद में अश्रु गैस व हथियार लिए हैं।
...ये भी पढ़ें...
रेलवे स्टेशन पर दंगाइयों से निपटने के लिए होगा प्रयोग
बीएसएफ रेलवे स्टेशन पर दंगाइयों से निपटने के लिए इनका उपयोग करेगी। वहीं, यह भी पहली बार हो रहा है कि आरपीएफ के अधिकारियों को अश्रु गैस इकाई में ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसके लिए इकाई ने स्पेशल बैच शुरू किया है।
बता दें कि टेकनपुर स्थित देश की इकलौती बीएसएफ अकादमी में टियर स्मोक यूनिट भी है, जहां दंगाइयों व प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए अश्रु गैस हथियारों का निर्माण किया जाता है। हाल ही में टियर स्मोक यूनिट ने टियर स्मोक ड्रोन लांचर तैयार किया है, जो देशभर की पुलिस के लिए लाभकारी होगा।
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ के अधिकारियों की टीम पिछले माह सितंबर में बीएसएफ की अश्रु गैस इकाई पहुंची और यहां अत्याधुनिक उपकरणों का जायजा लिया।
आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में अश्रु गैस उपकरणों का स्टाक
अधिकारियों ने बताया कि अश्रु गैस इकाई द्वारा उपद्रवियों से निपटने के लिए बेहतर उपकरण बनाए गए हैं, ऐसे उपकरण उन्होंने पहली बार देखे हैं। यही कारण है कि आरपीएफ ने बड़ी मात्रा में अश्रु गैस उपकरणों का स्टाक लिया है।
उधर, टेकनपुर के अधिकारियों के अनुसार आरपीएफ के विशेष अनुरोध पर बीएसएफ ने अपने रूटीन बैच के अलावा अधिकारियों की ट्रेनिंग का विशेष बैच शुरू कर दिया है।
...ये भी पढ़े...
Diwali 2022: दीपावली पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग 100 से ऊपर; तत्काल टिकट का ही सहारा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।