Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: यूट्यूब से सीखी नकली नोट छापने की तरकीब, गिरोह सरगना समेत छह बदमाश गिरफ्तार, कारखाना सीज

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 02:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने नकली नोटों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना गुरजीत सिंह को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया गया है, जिसने यूट्यूब से नकली नोट बनाना सीखा था। पुलिस ने उसके कारखाने से 1,124 नकली नोट और नोट छापने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    नकली नोट (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मप्र के मंदसौर जिले में वायडी नगर थाना पुलिस ने नकली नोटों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ा खुलासा किया है। गिरोह का सरगना गुरजीत सिंह, जिसने YouTube पर वीडियो देखकर जाली नोट बनाना सीखा था, को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कारखाने से 500, 200 और 100 रुपये के कुल 1,124 नकली नोट और नोट छापने का पूरा सामान बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदसौर से पटियाला तक पहुंची जांच की कड़ी

    घटना की शुरुआत 27 अक्टूबर को हुई थी, जब मंदसौर पुलिस ने एमआईटी चौराहे से तीन आरोपियों रियाज नियारगर (पिपलियामंडी), निसार हुसैन पटेल (बोतलगंज) और दीपक गर्ग (भीलवाड़ा, राजस्थान) को गिरफ्तार कर 500 रुपये के 76 जाली नोट बरामद किए थे।

    पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से हरियाणा के अंबाला में जाल बिछाया। ग्राहक बनकर पहुंची टीम ने दो और आरोपियों संदीप सिंह बसैती (ग्राम लांडी, शाहबाद) और प्रिंस अहलावत जाट (ग्राम बरोट, लडवा, जिला कुरुक्षेत्र) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इनसे पूछताछ में मुख्य सूत्रधार गुरजीत सिंह उर्फ गुरिंदरजीत सिंह रविदासी का नाम सामने आया।

    यह भी पढ़ें- MP News: सिमी के गढ़ रहे खंडवा में मदरसे से 20 लाख के नकली नोट बरामद, मौलाना ने कमरे में छुपा रखे थे

    पटियाला में छापा, नकली नोटों का कारखाना सीज

    मंदसौर पुलिस की टीम जब पंजाब के पटियाला पहुंची, तो उन्होंने ग्राहक बनकर गुरजीत से संपर्क किया। सौदे के बहाने कारखाने का पता लगाया गया और सनौर इलाके में दबिश देकर गुरजीत को रंगेहाथों पकड़ लिया गया।

    छापे में ये सामान मिला

    पुलिस टीम ने दबिश के दौरान कारखाने से 500 रुपये के 640 नकली नोट, 200 रुपये के 472, 100 रुपये के 12 नकली नोट बरामद किए। इसके साथ ही मौका-ए-वारदात से नोट छापने की मशीन, कलर प्रिंटर, हरी चमकीली पन्नी, स्केल, कटर और सादा कागज भी जब्त किया गया।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं, इटावा में बाजार में नकली नोट चलाने वाला गैंग गिरफ्तार

    चार राज्यों में फैला नेटवर्क

    पूछताछ में गुरजीत सिंह ने कबूल किया कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में नकली नोटों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि मंदसौर पुलिस की टीम ने तकनीकी मदद और त्वरित कार्रवाई से अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। नकली नोट छापने की फैक्ट्री को सीज कर आगे की जांच जारी है।