Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतलाम में ट्रक से टकराया दूध से भरा टैंकर, चालक केबिन में फंसा, धुआं उठता देख बस्ती में मची अफरा-तफरी

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 02:08 PM (IST)

    रतलाम जिले के ढोढर चौकी क्षेत्र में, दूध से भरा टैंकर ट्रक से टकरा गया। टक्कर परवलिया गांव के पास हुई, जिससे टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गय ...और पढ़ें

    Hero Image

    टक्कर के बाद टैंकर का अगला हिस्सा पिचक गया।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। रतलाम जिले में ढोढर चौकी अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन से गुजर रहा दूध से भरा एक टैंकर (क्रमांक आरजे 54 जीए 0349) मंगलवार देर रात जावरा से आगे ग्राम परवलिया में आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसा परवलिया बांछड़ा बस्ती के सामने स्थित क्रासिंग पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का केबिन पूरी तरह पिचक गया और चालक उसमें फंस गया। टक्कर के बाद इंजन से धुंआ उठता देख बांछड़ा बस्ती में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों को हुआ गैस लीकेज का भ्रम

    दरअसल हाल ही में हुए जावरा में फैक्ट्री गैस रिसाव के बाद लोग भयभीत हैं। ऐसे में टैंकर से धुंआ उठता देख लोगों ने इसे एसिड या गैस से भरा टैंकर समझ लिया और कुछ देर में बस्ती के सारे लोग बस्ती खाली करके दूर चले गए। बाद में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति स्पष्ट हुई। ग्रामीणों और पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल चालक ब्यावरा निवासी 26 वर्षीय सूरज पुत्र रामस्वरूप सोनी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रात में उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

    rtlm tanker accident 21549

    मक्सी की ओर जा रहा था टैंकर

    ढोढर चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर जोशी ने बताया कि दूध से भरा टैंकर लेकर मंदसौर से मक्सी की ओर जा रहा था। परवलिया के निकट पहुंचते ही सामने चल रहे ट्रक से टैंकर की जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे चल रहा ट्रक स्पीड ब्रेकर होने से धीरे हुआ होगा और पीछे चल रहा टैंकर अपनी गति नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे वह ट्रक में जा घुसा।

    rtlm tanker accident 21547

    एक घंटा केबिन में फंसा रहा चालक

    हादसे के बाद आगे चल रहा ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। केबिन को तोड़कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घायल सूरज को बाहर निकाला और तत्काल जावरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के कारण फोरलेन की एक दिशा में कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने टैंकर हटाकर सामान्य कराया। हादसे की जांच की जा रही है।