इंदौर का आंगनवाड़ी मॉडल: ‘हर हाथ में हुनर, आंख में उम्मीद’, लाडली बहना जैसी योजनाएं बदल रही महिलाओं की तकदीर; सावित्री ठाकुर ने कहा- ये नए भारत की नींव
इंदौर की आंगनवाडियों में बच्चों और महिलाओं के पोषण की केंद्रीय योजनाओं की स्थिति देखने पहुंचीं मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने यह सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं कि महिलाएं और बच्चे सुरक्षित स्वस्थ सशक्त और आत्मनिर्भर हों।

माला दीक्षित, इंदौर। कहते हैं कि महिलाएं मितव्ययी और कुशल व्यवस्थापक होती हैं। वे हमेशा स्वयं से पहले घर परिवार के बारे में सोचती हैं और इसकी जीती जागती मिसाल इंदौर की बाराभाई सैक्टर महूनाका की आंगनवाड़ी की महिलाओं में दिखी, जिन्होंने मात्रवंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना और लाडली बहना जैसी योजनाओं से मिले पैसे से सिलाई मशीन खरीदकर स्वरोजगार शुरू किया और आत्मनिर्भर बन गई हैं।
वे छोटे मोटे सिलाई के काम नहीं करती बल्की सीधे फैक्ट्री से ऑर्डर लेकर काम पूरा करके देती हैं। किसी किसी ने उस पैसे से अन्य रोजगार शुरू किए हैं जैसे फलों की दुकान खोलना या कुछ और काम। इस सबके पीछे है आंगनवाड़ी संचालिकाओं और कार्यकर्ताओं की प्रेरणा और समर्पण जो पूरे मनोयोग से सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं और उसका लाभ महिलाओं को दिलाती हैं।
आंगनवाड़ी बालविकास और महिला सशक्तिकरण का मूल है: सावित्री ठाकुर
महिलाओं के सशक्तिकरण में आंगनवाड़ी के इस सकारात्मक प्रभाव पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि आंगनवाड़ी बालविकास और महिला सशक्तिकरण का मूल है। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में केन्द्रीय योजनाओं से महिलाओं को हुए लाभ गिनाते हुए कहा कि सुरक्षित प्रसव से लेकर लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करने, वित्तीय पहुंच से लेकर कानूनी सुरक्षा तक - इस दशक ने नारी शक्ति के नेतृत्व में एक नए भारत की नींव रखी है।
इंदौर की आंगनवाड़ियों में बच्चों और महिलाओं के पोषण की केंद्रीय योजनाओं की स्थिति देखने पहुंचीं मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत ने यह सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं कि महिलाएं और बच्चे सुरक्षित, स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर हों।
मंगलवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने इंदौर के आंगनवाड़ी केंद्र में दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं और बच्चों के हित में किए गए सरकार के 11 वर्षों के कामों पर प्रकाश डाला।
उत्पीड़ने के खिलाफ 181 नबंर पर शिकायत करें महिलाएं
राज्य मंत्री ने आंगनवाड़ी की महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की सीख देते हुए कहा कि, पति प्रताड़ित करे या कोई भी सताए अथवा बच्चा खो जाए आप 181 नंबर पर संपर्क करें आपको तुरंत मदद मिलेगी।
आंगनवाड़ी में मौजूद महिलाओं में से प्रभा बंसल में गजब का उत्साह था उसने लाडली बहना योजना से मिले पैसों से सिलाई मशीन खरीदी और अब पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गई है। उसे देखकर आंगनवाड़ी की कई महिलाएं सिलाई मशीन खरीदकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
देवी ने फलों की दुकान खोली है। लक्ष्मी ने बेटी के जन्म पर मात्रवंदन योजना मे मिले पैसे से तीन हजार रुपए प्रसव के बाद पोषक खाने पर खर्च किए और बाकी के 3000 रुपए बेटी के नाम सुकन्या योजना में जमा कर दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।