Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत, जबलपुर और सतना में हुई घटना

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 10:14 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग महाकुंभ से लौट रहे थे। हादसा जबलपुर और सतना जिले में हुआ। जबलपुर में श्रद्धालुओं को लेकर तेलंगाना लौट रही ट्रैवलर का टायर फट गया जिससे उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। वहीं सतना के मैहर में श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही कार के चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा गई।

    Hero Image
    प्रयागराज से लौटते समय हुआ हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर और सतना जिले के मैहर में मंगलवार को हुए दो सड़क हादसों में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए। पहला हादसा जबलपुर जिले में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज-नागपुर नेशनल हाईवे पर सिहोरा थाना क्षेत्र के मोहला बरगी गांव के पास सुबह 8.45 बजे प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर तेलंगाना लौट रही ट्रैवलर को टायर फटने से अनियंत्रित हुए ट्रक ने दूसरी लेन में आकर जोरदार टक्कर मार दी।

    झपकी आने से दूसरा हादसा

    ट्रैवलर में सवार नौ लोगों में से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा सतना जिले के मैहर में नादन देहात थाने के रिगरा क्षेत्र में हुआ। यहां मंगलवार तड़के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही कार के चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकरा गई।

    हादसे में इंदौर के कनाड़िया स्थित बंगाली चौराहा निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख मनोज विश्वकर्मा और इंदौर के आलोकनगर निवासी मंजू शर्मा पत्नी राजेंद्र शर्मा की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा: महाकुंभ से लौट रही दो बसों की टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौत; 24 से ज्यादा घायल