Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवनी हवाला कांड : 2.96 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में एक और डीएसपी व इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ्तार

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 08:02 PM (IST)

    सिवनी हवाला कांड में एसआईटी ने एक और डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत चार को गिरफ्तार किया है। अक्टूबर में 2.96 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया था, जिसमें पहले 11 पुलिसकर्मी गिरफ्तार हुए थे। जांच में पता चला कि हाईवे पर चेकिंग के दौरान कार से मिली रकम को पुलिसकर्मियों ने हड़प लिया था। हवाला ऑपरेटर सोहन परमार की शिकायत पर एसआईटी ने कार्रवाई की और अब तक 2.70 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

    Hero Image

    न्यायालय से आरोपी डीएसपी पंकज मिश्रा (मास्क लगाए) व आरक्षक प्रमोद सोनी (मफलर लगाए) को ले जाती पुलिस।

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अक्टूबर महीने में पुलिस जांच के दौरान मिले हवाला के 2.96 करोड़ रुपये हड़पे जाने के मामले की जांच कर रही एसआइटी ने एक और डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसडीओपी/डीएसपी पूजा पांडे समेत 11 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। जो जेल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बता दें कि आठ और नौ अक्टूबर की दरमियानी रात सिवनी में नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक कार से उक्त धनराशि मिली थी, जिसके बारे में चालक कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सका था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने रुपया हड़प लिया। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो वाहन की जांच करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों तत्कालीन एसडीओपी पूजा पांडे, एसआइ अर्पित भैरम व कुछ अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले में समझौता करने का प्रयास किया और हवाला आपरेटर सोहन परमार को एक करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये लौटाए थे।

    पूरी रकम न मिलने पर सोहन ने इसकी शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद एसआइटी को जांच सौंपी गई। एसआइटी ने नागपुर के दो युवकों से 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए थे। अब तक 2.70 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं।

    इन्हें किया गिरफ्तार

    एसआईटी के अनुसार इस मामले में कुछ और पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आने पर हाक फोर्स बालाघाट में पदस्थ डीएसपी (एसडीओपी) पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर प्रमोद सोनी के अलावा कटनी निवासी पंजू गिरी गोस्वामी और जबपुर के वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इन्हें षड्यंत्र रचने में शामिल पाया गया है। कोर्ट में इन चारों से विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस को दो दिनों की रिमांड दी है। इस प्रकरण में अब आरोपितों की संख्या दो डीएसपी समेत 15 हो गई है।