Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umaria Accident : प्रसूता को अस्‍पताल ले जा रही एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, 4 महिलाओं सहित आधे दर्जन घायल

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 10:02 AM (IST)

    हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे 108 एम्बुलेंस ग्राम सलैया-5 से प्रसूता ज्योति सिंह एवम उनके परिजन को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी सगरा मंदिर और जिला अस्पताल के बीच किन्ही कारणों से एम्बुलेंस अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है।

    Hero Image
    सगरा मंदिर और जिला अस्पताल के बीच किन्ही कारणों से एम्बुलेंस अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, उमरिया/जबलपुर। जिला अस्पताल से महज 300 मीटर पहले सगरा मंदिर मार्ग में प्रसूता को ला रही 108 एम्बुलेंस देर रात करीब 12 बजे हादसे का शिकार हो गई है। इस घटना में प्रसूता ज्योति सिंह पति इंद्रजीत सिंह निवासी सलैया-5 (दुब्बार), उम्र 22 वर्ष गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार कर शहडोल रेफर किया गया है। इसके अलावा पति इंद्रजीत सिंह उम्र 30, महिला परिजन मुन्नी बाई उम्र 55,ललिता सिंह उम्र 40,आशा कार्यकर्ता बाबी यादव एवम 108 पायलेट प्रदीप यादव घायल बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे 108 एम्बुलेंस ग्राम सलैया-5 से प्रसूता ज्योति सिंह एवम उनके परिजन को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी, सगरा मंदिर और जिला अस्पताल के बीच किन्ही कारणों से एम्बुलेंस अनियंत्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है।

    यह भी पढ़ें: 6 महीने में पहली पत्नी से तलाक, कंडक्टर मनीष शर्मा ने फर्जी आर्किटेक्ट बनकर की निशा से दूसरी शादी, पढ़ें SDM के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

    यह भी पढ़ें: Ratlam News: 13 साल के बच्चे की हिचकी आने के बाद मौत, कलश यात्रा में किया था हनुमान जी का अभिनय