Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: Maha Kumbh जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या, प्रयागराज की सीमा पर लगा दो किलोमीटर लंबा जाम

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 09:01 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हो रही है। शाही स्नान पर्व समाप्त हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके लोगों की भीड़ बढ़ रही है। अचानक बीती रात नेशनल हाईवे 30 में वाहनों का दबाव बढ़ गया। इसके कारण टोल प्लाजा जोनकहाई एवं झिरिया टोल प्लाजा में तकरीबन 2 किलोमीटर का जाम लग गया।

    Hero Image
    जाम खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी (फोटो: जेएनएन)

    जेएनएन, रीवा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज से लगने वाली मध्य प्रदेश की सीमा पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। शाही स्नान पर्व समाप्त हो चुके हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात ये है कि प्रयागराज से लगती मध्य प्रदेश की सीमा पर आए दिन जाम लग रहा है। बीती रात एक बार फिर नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इसके चलते जोनकहाई एवं झिरिया टोल प्लाजा पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

    तुरंत सक्रिय हो गई पुलिस

    हालात को देखते ही तुंरत जिला प्रशासन सक्रिय हो गया और टोल प्लाजा पर जाकर व्यवस्था दुरुस्त की गई। इसके बाद प्रशासन ने जाम खुलवाया और श्रद्धालु अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके। शनिवार की सुबह से ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

    नेशनल हाईवे पर यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सक्रियता के चलते दोपहर 1 बजे तक सामान्य गति से वाहनों का आवागमन जारी रहा। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हैं।

    बता दें कि रात में जैसे ही खबर मिली कि टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन रही है, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टोल प्लाजा प्रबंधन को भी स्पष्ट कर दिया गया कि किसी भी तकनीकी समस्या को लेकर वाहनों को रोक नहीं जाएगा।

    प्रयागराज जाने के लिए मशक्कत

    • महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग कितनी मशक्कत कर रहे हैं, इसकी तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं। जहां एक ओर प्रयागराज की सड़कों पर कुछ किलोमीटर ही ले जाने के लिए श्रद्धालुओं से मनमाना किराया मांगा जा रहा है, तो वहीं ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं।
    • वाराणसी में कैंट स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के शौचालय में लोग यात्रा करते दिखे। हालात ये हैं कि सीट रिजर्व होने के बाद भी लोगों को बैठना नसीब नहीं हो पा रहा है। बसों के अंदर यात्री भरे रह रहे हैं, लेकिन चालक और परिचालक नदारद रहते है।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में फि‍र बढ़ी भीड़, जाम होने लगे हाईवे; कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर फंसी सैकड़ों गाड़ियां